Get Mystery Box with random crypto!

Kvs/Mptet/Reet/Ctet/Stet/All exam

टेलीग्राम चैनल का लोगो ctettetallexamgroup — Kvs/Mptet/Reet/Ctet/Stet/All exam K
टेलीग्राम चैनल का लोगो ctettetallexamgroup — Kvs/Mptet/Reet/Ctet/Stet/All exam
चैनल का पता: @ctettetallexamgroup
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 319
चैनल से विवरण

बड़ी सोच कड़ी मेहनत पक्का इरादा = सफलता

Ratings & Reviews

3.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 15

2021-05-21 04:25:59 विश्व के प्रमुख देशाें की संसद के नाम
════════════════════

✺ मिस्र ➠ पीपुल्स असेम्बली  

✺ पाकिस्तान ➠ नेशनल असेम्बली  

✺ जर्मनी ➠ बुंडस्टैग   

✺ यु एस ए ➠ कांग्रेस   

✺ बांग्लादेश ➠ जातीय संसद

✺ इजरायल ➠ नेसेट   

✺ जापान ➠ ङायट   

✺ मालदीव ➠ मजलिस  

✺ आस्ट्रेलिया ➠ संघीय संसद  

✺ स्पेन ➠ कोर्टेस

✺ नेपाल ➠ राष्ट्रीय पंचायत

✺ रूस ➠ ड्यूमा  

✺ चीन ➠ नेशनल पीपुल्स कांग्रेस

✺ फ़्रांस ➠ नेशनल असेम्बली

✺ ईरान ➠ मजलिस  

✺ मलेशिया ➠ दीवान निगारा  

✺ अफगानिस्तान ➠ शूरा

✺ तुर्की ➠ ग्रैंड नेशनल असेम्बली  

✺ पोलेंड ➠ सेज्म  

✺ मंगोलिया ➠ खुराल   

✺ डेनमार्क ➠ फोल्केटिंग   

✺ स्विटजरलेंड ➠ फेडरल असेम्बली   

✺ नीदरलैंड ➠ स्टेट जनरल

✺ ब्राजील ➠ राष्ट्रीय कांग्रेस

✺ इटली ➠ सीनेट

✺ कुवैत ➠ नेशनल असेंबली  

✺ सऊदी अरब ➠ मजलिस अल शूरा  

Share जरूर करें ....
╔══════════════════╗
JOIN @ctettetallexamgroup
╚══════════════════╝
18 views01:25
ओपन / कमेंट
2021-05-21 04:24:35 1.प्रसिद्ध गीत “मिले सुर मेरा तुम्हारा” के गीतकार निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(A)आनंद शंकर
(B)पियूष पांडे
(C)अशोक पत्की
(D)भीमसेन जोशी

2. भारत में पहली बार आर्थिक जनगणना किस वर्ष में की गयी थी ?
(A)1975
(B)1978
(C)1977
(D)1976

3.हजारद्वारी महल कहाँ स्थित है ?
(A)असम
(B)झारखण्ड
(C)बिहार
(D)पश्चिम बंगाल

4.विजय घाट किसका समाधि स्थल है ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) इंदिरा गांधी
(C) राजीव गांधी
(D) महात्मा गांधी

5.संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रतीक चिन्ह क्या है ?
(A) दरियाई घोड़ा
(B) हरे रंग का पेड़
(C) लाल क्रॉस
(D) जैतून की पत्तियां
@ctettetallexamgroup
6.किसे ‘लाफिंग गैस’ के रूप में भी जाना जाता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

7. भारत में कौन सी पर्वत श्रृंखला सबसे युवा है ?
(A)पश्चिम बंगाल
(B)पूर्वी घाट
(C)हिमालयी श्रृंखला
(D)सतपुड़ा श्रृंखला

8.कौन सी फसल काली मिट्टी में उगाई जाती है ?
(A) चाय
(B) कपास
(C) काजू
(D) गन्ना
@ctettetallexamgroup
9.’पेडोलॉजी’ किस का विज्ञान है ?
(A)भूजल
(B)त्वचा रोग
(C)बाल्यावस्था रुग्णता
(D)मिट्टी

10.’मदर टेरेसा’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A)नवीन चावला
(B)विक्रम सेठ
(C)तारिका अली
(D)वी. पी. मालिक

Share जरूर करें ....
╔══════════════════╗ JOIN @ctettetallexamgroup
╚══════════════════╝
18 views01:24
ओपन / कमेंट
2021-05-20 16:24:48 5_6133965798433096297.pdf
Current affairs 19/5/21
@ctettetallexamgroup
51 viewsedited  13:24
ओपन / कमेंट
2021-05-20 15:44:28 Science most important Question

सर्वदाता रक्त समूह है : → O

सर्वग्राही रक्त समूह है : → AB

आर० एच० फैक्टर सबंधित है : → रक्त से

RH फैक्टर के खोजकर्ता : → लैंड स्टीनर एवं विनर

रक्त को शुद्ध करता है : → वॄक्क (kidney)

वॄक्क का भार होता है : → 150 ग्राम

रक्त एक विलयन है : → क्षारीय

रक्त का pH मान होता है : → 7.4

ह्र्दय की धडकन का नियंत्रक है : → पेसमेकर

शरीर से ह्रदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → शिरा

ह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → धमनी

जराविक-7 है : → कृत्रिम ह्रदय

शरीर में आक्सीजन का परिवहन : → रक्त द्वारा

सबसे छोटी अस्थि : → स्टेपिज़ (मध्य कर्ण में)

सबसे बड़ी अस्थि : → फिमर (जंघा में)

सबसे लम्बी पेशी : → सर्टोरियास

सबसे बड़ी ग्रंथि : → यकृत

सर्वाधिक पुनरुदभवन की क्षमता : → यकृत में

सबसे कम पुनरुदभवन की क्षमता : → मस्तिष्क में

शरीर का सबसे कठोर भाग : → दांत का इनेमल

सबसे बड़ी लार ग्रंथि : → पैरोटिड ग्रंथि

सबसे छोटी WBC : → लिम्फोसाइट

सबसे बड़ी WBC : → मोनोसाइट

सबसे बड़ी शिरा : → एन्फिरियर

RBCs का जीवन काल : → 120 दिन

रुधिर का थक्का बनाने का समय : → 2-5 दिन
58 views12:44
ओपन / कमेंट
2021-05-20 07:59:02 20 May 2के21 Current Affairs

━━━━━✧❂✧━━━━━

1. अमेजन इंडिया द्वारा किस नाम से वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च किया गया है ?
Ans. miniTV

2. किस विभाग के सचिव श्री अंशु प्रकाश ने नेटवर्क सिक्योरिटी पर एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का उद्धाटन किया है ?
Ans. दूरसंचार विभाग

3. जम्मू-कश्मीर सरकार के द्वारा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कितनी राशि आवंटित की है ?
Ans. तीन करोड़

4. किसने उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर भारतीय भाषा को सीखने का ऐप बनाने के लिए इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है ?
Ans. मायगाव

5. किस मंत्रालय ने कोरोना काल में वृद्धजनों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन एल्डरलाइन शुरु किया है ?
Ans. सामाजिक व्याय और अधिकारिता मंत्रालय

6. जनजातीय मंत्रालय और किस कंपनी ने जनजातीय स्कूलों के डिजिटल ट्रासफॉर्मेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. माइक्रोसॉफ्ट

7. किस शहर में स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने ऑडियो-विजुअल गाइड ऐप लॉन्च किया है ?
Ans. नई दिल्ली

8. जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार ने देश के कितने राज्यों के लिए 5,968 करोड़ रुपये जारी किये है ?
Ans. 15 राज्यों

9. 39 वर्षीय किस व्यक्ति को पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. मोईद यूसुफ

10. आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और किस पुरस्कार से सम्मानित डॉ केके अग्रवाल का कोरोना की वजह से निधन हो गया है ?
Ans. पद्म श्री

20 May 2k21 Current Affair

━━━━━✧❂✧━━━━━

1. In what name is the video streaming service launched by Amazon India?
Ans. miniTV

2. Which department's secretary Mr. Anshu Prakash has inaugurated an online certificate course on network security?
Ans. Telecom Deptt

3. How much amount has been allocated by the Jammu and Kashmir government to promote tourism in the state?
Ans. Three crore

4. Who has started the Innovation Challenge to make Indian language learning app in collaboration with Higher Education Department?
Ans. Mayagaon

5. Which ministry has started the toll-free helpline Alderline for the elderly during the Corona period?
Ans. Ministry of Social Justice and Empowerment

6. Tribal Ministry and which company has signed a memorandum of understanding for digital transformation of tribal schools?
Ans. Microsoft

7. In which city is the National Museum of Modern Art launched the Audio-Visual Guide app?
Ans. New Delhi

8. How many states of the country have released Rs 5,968 crore under the Jal Jeevan Mission?
Ans. 15 states

Q.9. Which 39-year-old man has been appointed as Pakistan's new National Security Advisor?
Ans. Moeed Yusuf

10. Former IMA president and Dr. KK Aggarwal, who has been awarded with which award, has passed away due to Corona?
Ans. Padma Shri


━━━━━✧❂✧━━━━━
77 views04:59
ओपन / कमेंट
2021-05-20 04:19:17 Good morning everyone
73 views01:19
ओपन / कमेंट
2021-05-19 18:42:35 ☞प्रश्नोत्तरी -:


प्रश्‍न – कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जाती है? 
उत्‍तर – जीवाश्‍मों की

प्रश्‍न – अत्‍यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है? 
उत्‍तर – यकृत  (Liver)

प्रश्‍न – शरीर में रक्‍त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? 
उत्‍तर – तिल्‍ली (Spleen)

प्रश्‍न – हरे पौधों में प्रकाश संश्‍लेषण की इकाई क्‍या कहलाती है?
 **उत्‍तर – क्‍वाण्‍टोसोम (Quanta some)**

प्रश्‍न – शरीर में रक्‍त की सफेद कोशिकाओं का मुख्‍य कार्य क्‍या होता है? 
उत्‍तर – शरीर को बीमारियों से बचाना।

प्रश्‍न – मछली के हृदय में कितने प्रकोष्‍ठ होते हैं? 
उत्‍तर – दो (Two-Chambered)

प्रश्‍न – मानव शरीर में रक्‍त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौनसा अंग करता है? 
उत्‍तर – वृक्‍क (Kedney)

प्रश्‍न – चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्‍सरा’ क्‍या हे? 
उत्‍तर – न्‍यूक्‍लीयर रियेक्‍टर

प्रश्‍न – डायनमो का क्‍या कार्य है?
 **उत्‍तर – यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का उत्‍पादन**

प्रश्‍न – पिचब्‍लेण्‍डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्‍व प्राप्‍त किया गया था? 
उत्‍तर – रेडियम

प्रश्‍न – गिरगिट की त्‍वचा में रंग बदलने का कारण क्‍या है? 
उत्‍तर – उसकी त्‍वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्‍य रंगद्रव्‍य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण

प्रश्‍न – प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? 
उत्‍तर – सेल्‍यूलोज

प्रश्‍न – समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्‍यों नहीं होते? 
उत्‍तर – क्‍योंकि यहाँ की जलवायु में स्‍पष्‍ट भिन्‍नता नहीं होती है।

प्रश्‍न – वृद्धावस्‍था का अध्‍ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है? 
उत्‍तर – जिरेन्‍टोलॉजी

प्रश्‍न – डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्‍क है?
 उत्‍तर – कैल्सियम का

प्रश्‍न – खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है?
 उत्‍तर – विटामिन C

प्रश्‍न – ध्‍वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है? 
उत्‍तर – ऑडियोमीटर

प्रश्‍न – दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है? 
उत्‍तर – जीवाणु द्वारा

प्रश्‍न – श्‍वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्‍म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? 
उत्‍तर – बैंगनी

प्रश्‍न – रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्‍या होता है? 
उत्‍तर – फ्रीयोन

प्रश्‍न – दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्‍टीरिया सहायक होता है? 
उत्‍तर – लैक्‍टोबैसिलस (Lacto-bacillus)

प्रश्‍न – किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? 
उत्‍तर – वृक्‍क (Kidney)

प्रश्‍न – मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग क्‍या होता है? 
उत्‍तर – प्रमस्तिष्‍क (Cerebrum)

प्रश्‍न – राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? 
उत्‍तर – रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear momentum) का

प्रश्‍न – प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्‍लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? 
उत्‍तर – हरगोविन्‍द खुराना
87 viewsvyasji, 15:42
ओपन / कमेंट
2021-05-19 16:14:05 14) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व भारतीय स्पिनर रमेश पोवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड:-
President - Sourav Ganguly
Secretary - Jay Shah
Headquarters - Mumbai
Founded - December 1928

15) शास्त्रीय संगीतकार पंडित राजीव तारानाथ और अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ के कस्तूरीरंगन को क्रमशः 2019 और 2020 के लिए प्रतिष्ठित बसवश्री पुरस्कार मिलेगा।
राजीव तारानाथ 20 साल की उम्र से पहले ऑल इंडिया रेडियो के लिए गा रहे थे। उन्होंने उस्ताद अली अकबर खान, पंडित रविशंकर, निखिल बनर्जी, आशीष खान और अन्नपूर्णादेवी के अधीन सरोद में प्रशिक्षण लिया था।
डॉ के कस्तूरीरंगन, जिन्होंने इसरो और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, को विभिन्न उपग्रहों को लॉन्च करने का श्रेय दिया गया है। उन्होंने भारत को एक प्रमुख अंतरिक्ष शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

16) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में कोविड रोगियों के लिए आवश्यक 324 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए सरकारी अस्पतालों में 48 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने का निर्देश दिया।

Telangana :-
CM - Kalvakuntla Chandrashekhar Rao
Governor of Telangana - Tamilisai Soundararajan (First Women Governor of Telangana)
अमराबाद टाइगर रिजर्व
कवल टाइगर रिजर्व

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
73 viewsEnglish Guru, 13:14
ओपन / कमेंट