Get Mystery Box with random crypto!

SSC HSC UPSC NOTES AND OLDPAPER ⚡️🇮🇳

टेलीग्राम चैनल का लोगो cskvsrcbliveiplmatchcskwinner — SSC HSC UPSC NOTES AND OLDPAPER ⚡️🇮🇳 S
टेलीग्राम चैनल का लोगो cskvsrcbliveiplmatchcskwinner — SSC HSC UPSC NOTES AND OLDPAPER ⚡️🇮🇳
चैनल का पता: @cskvsrcbliveiplmatchcskwinner
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 197.97K
चैनल से विवरण

#एकमात्र लक्ष्य = सरकारी नौकरी 🎯🎯
#TARGET 🎯 - 250K ✅
𝐄𝐱𝐚𝐦 𝐑𝐞𝐥𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐦𝐚𝐭𝐞𝐫𝐢𝐚𝐥 📖
𝐇𝐚𝐧𝐝𝐰𝐫𝐢𝐭𝐭𝐞𝐧 𝐧𝐨𝐭𝐞𝐬🖊️📌
𝐐𝐮𝐢𝐜𝐤 𝐭𝐫𝐢𝐜𝐤 𝐚𝐧𝐝 𝐐𝐮𝐢𝐳𝐞 🥇
Usefull For SSC , RAILWAY , STATE PCS and UPSC
paid promotion 👉 @Divin

Ratings & Reviews

4.67

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश

2023-12-29 08:19:50 Q – बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है? उत्‍तर – नेफोमीटर

Q – बाबा बूदन की पहाडि़याँ किस राज्‍य में स्थित है तथा यहां से कौन सा खनिज निकाला जाता है? उत्‍तर – कर्नाटक, लौह-अयस्‍क

Q – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका तथा कनाडा की सीमा रेखा बनाने वाली अक्षांश रेखा जो कि सबसे शांत सीमा के नाम से जानी जाती है, का नाम बताएं – 490 समानान्‍तर अक्षांश रेखा

Q – एक ही समय में किसी पौधे में फूल, किसी में फल तथा कुछ में पतझड़ किस वन की विशेषता है, जबकि वहाँ ऋतु परिवर्तन भी नहीं होता है? उत्‍तर – उष्‍णकटिबंधीय वर्षा वन

Q – छोटानागपुर को, औद्योगिक भारत का हृदय कहा जाता है, कारण? उत्‍तर – यह क्षेत्र खनिज तथा शक्ति संसाधन से समृद्ध है।

Q – ओजोन परत का कार्य है – सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों का अवशोषण

Q – ‘ग्रीन हाउस’ प्रभाव क्‍या है? उत्‍तर – ग्रीन हाउस अपने भीतर समाहित गर्म वायु को बाहर नहीं निकलने देता।

Q – डंकन मार्ग किनके मध्‍य स्थित है? उत्‍तर – दक्षिण अंडमान और लिटिल अंडमान

Q – हवाई द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है? उत्‍तर – प्रशान्‍त महासागर में

Q – रेड इंडियन या अमरिकी इंडियन किस प्रजाति के है? उत्‍तर – मंगोलियन प्रजाति

Q – विश्‍व में अंगूर उत्‍पादन, उद्यान-कृषि तथा रेशम कीटपालन कहाँ सुविकसित अवस्‍था में है? उत्‍तर – भूमध्‍यसागरीय प्रदेश

Q – तूतीकोरिन, जो भारत का एक महत्‍वपूर्ण मत्‍स्‍यन पोताश्रय है, किस तट पर स्थित है? उत्‍तर – मालाबार तट पर

Q – मौसम को प्रभावित करने वाली अधिकतर घटनाएं किस मण्‍डल में होती है? उत्‍तर – क्षोभमण्‍डल में

Q – अमरकंटक पहाड़ी दो भिन्‍न दिशाओं (पश्चिम एवं पूर्व) में बहने वाली दो नदियों का स्रोत है, वे कौनसी नदियाँ हैं? उत्‍तर – नर्मदा एवं महानदी

Q – कोंकण रेलवे परियोजना किन राज्‍यों से होकर गुजरती है? उत्‍तर – महाराष्‍ट्र-गोवा-कर्नाटक

Q – थीन बाँध परियोजना स्थित है? उत्‍तर – पंजाब में सवी नदी पर

Q – शिवालिक के पर्वतपाद में नदियों द्वारा लाए गए कंकड़ एवं पत्‍थर से निर्मित मैदान को भारत में किस नाम से जाना जाता है? उत्‍तर – भाबर

Q – विश्‍व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान मासिनराम में औसत वार्षिक वर्षा लगभग होती है -1140 सेंमी

Q – कौनसा मत्‍स्‍य उत्‍पादन क्षेत्र अटलांटिक महासागर के उत्‍तर-पश्चिम भाग में स्थित है? उत्‍तर – सेंट पियरी बैंक

Q – एक वर्ष में किसी भूमि पर क्रमिक रूप से दो या अधिक फसलों का उत्‍पादन कहलाता है? उत्‍तर – बहुफसली कृषि

Q – मृदा की अम्‍लीयता की समस्‍या को दूर करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? उत्‍तर – चूना

Q – सूर्य को आकाश गंगा के केन्‍द्र की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है? उत्‍तर – 25 करोड़ वर्ष

Q – ‘बरमूडा द्वीप’ किस महासागर में स्थित है? उत्‍तर – उत्‍तर-पश्चिमी पूर्वी प्रशांत महासागर

Q – ओजोन परत की क्षरण के कारण इस परत में लगभग 10 मिलियन वर्ग किमी का छिद्र बन गया है, जो स्थित है – अंटार्कटिक के ऊपर

Q – लौह अयस्‍क के मुख्‍य निर्यातक और नौसैनिक अड्डे के रूप में कौनसा भारतीय बन्‍दरगाह महत्‍वपूर्ण है? उत्‍तर – विशाखापत्‍तनम

●▬▬▬▬▬ ۩۞۩ ▬▬▬▬●
JOIN ☞
●▬▬▬▬▬ ۩۞۩ ▬▬▬▬●

Share जरूर करें .......
51.8K views05:19
ओपन / कमेंट
2023-12-25 16:29:07 25 December 2023 Current Affairs In English & Hindi



➼ Recently, the men's doubles badminton pair of Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty has been honored with India's highest sporting honor – the 2023 Major Dhyan Chand Khel Ratna Award.
हाल ही में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान – 2023 मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

➼ Recently Canara HSBC Life Insurance launched Alpha Wealth Plan to provide comprehensive financial protection to policyholders and their families.
हाल ही में केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने पॉलिसीधारकों और उनके परिवारों के लिए व्यापक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए अल्फा वेल्थ योजना शुरू की।

➼ Recently Russian President Vladimir Putin unveiled 2 newly built nuclear-powered submarines named “Krasnoyarsk” and “Emperor Alexander III” at the Sevmash Shipyard in Severodvinsk.
हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेवेरोडविंस्क में सेवमाश शिपयार्ड में “क्रास्नोयार्स्क” और “सम्राट अलेक्जेंडर III” नामक 2 नवनिर्मित परमाणु-संचालित पनडुब्बियों का अनावरण किया।

➼ Recently the Ministry of Textiles has introduced certification of authenticity for jute products with the unveiling of the Jute Mark India logo. Jute Mark India provides collective identification and assurance on origin and quality for traditional jute and jute miscellaneous products.
हाल ही में कपड़ा मंत्रालय ने जूट मार्क इंडिया लोगो के अनावरण के साथ जूट उत्पादों के लिए प्रामाणिकता का प्रमाणन पेश किया है। जूट मार्क इंडिया पारंपरिक जूट और जूट विविध उत्पादों के लिए उत्पत्ति और गुणवत्ता पर सामूहिक पहचान और आश्वासन प्रदान करता है।

➼ Recently award-winning British Indian composer Nitin Sawhney was announced as a member of the 2024 Booker Prize judging panel.
हाल ही में पुरस्कार विजेता ब्रिटिश भारतीय संगीतकार नितिन साहनी को 2024 बुकर पुरस्कार निर्णायक पैनल के सदस्य के रूप में घोषित किया गया था।

➼ Recently Leander Paes and Vijay Amritraj have been inducted into the International Tennis Hall of Fame in December 2023. He has become the first Asian player to be inducted into the International Tennis Hall of Fame.
हाल ही में लिएंडर पेस और विजय अमृतराज को दिसंबर 2023 में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। वे इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं।

➼ Recently India has received two Siberian tigers from Cyprus at the Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park in Darjeeling, West Bengal.
हाल ही में भारत को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क में साइप्रस से दो साइबेरियाई बाघ मिले हैं।

➼ Recently a statue of Thiruvalluvar, considered a cultural icon by Tamils, was inaugurated in the French city of Cergy.
हाल ही में तमिलों द्वारा सांस्कृतिक प्रतीक माने जाने वाले तिरुवल्लुवर की एक प्रतिमा का फ्रांसीसी शहर सेर्गी में उद्घाटन किया गया।

➼ Recently, National Thermal Power Corporation (NTPC), a Maharatna, Central Public Sector Undertaking (PSU) under the Ministry of Power, has achieved a remarkable feat by becoming the only PSU in India to win two Silver Awards in the prestigious Brandon Hall Group Excellence Awards.
हाल ही में विद्युत मंत्रालय के अधीन एक महारत्न, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू), नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने प्रतिष्ठित ब्रैंडन हॉल ग्रुप के उत्कृष्टता पुरस्कार में दो रजत पुरस्कार जीतने वाला भारत का एकमात्र पीएसयू बनकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

➼ Recently the Israeli film ‘Children of Nobody’ written and directed by Erez-Tadmor won the Golden Royal Bengal Tiger Award for Best Film in the International Competition Category at the 29th Kolkata International Film Festival – 2023.
हाल ही में इरेज़-टैडमोर द्वारा लिखित और निर्देशित इज़राइली फिल्म ‘चिल्ड्रन ऑफ नोबडी’ ने 29वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव – 2023 में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर अवार्ड जीता।
19.1K views13:29
ओपन / कमेंट
2023-12-24 05:32:12 24 December 2023 Current Affairs In English & Hindi


National Consumer Rights Day will be celebrated in India on 24 December 2023.
24 दिसंबर 2023 को भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाएगा।

➼ Recently the Indian Navy has deployed indigenous guided missiles in the Gulf of Aden waters.
हाल ही में भारतीय नौसेना ने गल्फ ऑफ़ अडेन जल क्षेत्र में स्वदेशी गाइडेड मिसाइल तैनात की है।

➼ Recently, for the second consecutive year, Pradeep Kumar Das of IREDA has been honored with the honor of 'CMD of The Year'.
हाल ही में लगातार दूसरे वर्ष IREDA के प्रदीप कुमार दास को’ CMD of The Year’ के सम्मान से सम्मानित किया गया है।

➼ Recently Hardik Singh has been honored with “FIH Player of the Year Award”.
हाल ही में “FIH Player of the Year Award” से हार्दिक सिंह को सम्मानित किया गया है।

➼ Recently the most preferred state to work in India is Kerala.
हाल ही में भारत में काम करने के लिए सबसे पसंदीदा राज्य केरल है।

➼ Recently Sukrita Paul Kumar has won the Tagore Literary Award.
हाल ही में सुकृता पॉल कुमार ने टैगोर साहित्यिक पुरस्कार जीता है।

➼ Recently, Savita has won the “FIH Women’s Goalkeeper of the Year” award for the third time.
हाल ही में “FIH Women’s Goalkeeper of the Year” का अवार्ड तीसरी बार सविता ने जीता है।

➼ Recently Dommaraju Gukesh has won the title of Chennai Grand Masters 2023.
हाल ही में डोम्माराजू गुकेश ने चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2023 का खिताब जीता है।

➼ Recently, Union Minister Arjun Munda has inaugurated the two-day tribal-centric program ‘Adi Lecture’.
हाल ही में अर्जुन मुंडा केन्द्रीय मंत्री ने दो दिवसीय जनजातीय केन्द्रित कार्यक्रम ‘आदि व्याख्यान’ का उद्घाटन किया है।

➼ Recently UNESCO has awarded the Rambagh Gate and Ramparts in Amritsar, Punjab.
हाल ही में यूनेस्को ने पंजाब के अमृतसर में रामबाग गेट और प्राचीर को पुरस्कृत किया है।

➼ Recently Sanjay Singh has become the new head of Wrestling Federation of India (WFI).
हाल ही में Wrestling Federation of India (WFI) के नए प्रमुख संजय सिंह बने हैं।

➼ Recently, the Ministry of Rural Development has signed an agreement with Jio Mart to increase the reach of products of 'Self Help Groups'.
हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ‘स्वयं सहायता समूहों’ के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए जिओ मार्ट के साथ समझौता किया है।

➼ Recently Prime Minister Shri Narendra Modi inaugurated the Global Partnership on Artificial Intelligence (GPAI) Summit at Bharat Mandapam, New Delhi. GPAI is a multi-stakeholder initiative with 29 member countries that aims to bridge the gap between theory and practice on AI. India is the key chairperson of GPAI in 2024.
हाल ही में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक साझेदारी (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। जीपीएआई 29 सदस्य देशों के साथ एक बहु-हितधारक पहल है जिसका लक्ष्य एआई पर सिद्धांत और व्यवहार के बीच अंतर को पाटना है। भारत 2024 में GPAI का प्रमुख अध्यक्ष है।
18.3K views02:32
ओपन / कमेंट
2023-12-23 07:43:01 23 December 2023 Current Affairs in English & Hindi



Farmers Day will be celebrated all over India on 23 December 2023.
23 दिसंबर 2023 को पूरे भारतवर्ष में किसान दिवस मनाया जाएगा।

➼ Recently ISRO has been awarded the Leif Ericsson Lunar Award for the success of Chandrayaan-3 mission.
हाल ही में चंद्रयान- 3 मिशन की सफलता के लिए ISRO को लीफ एरिक्सन लूनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

➼ Recently, the share of agriculture in the GDP of FY23 has decreased to 15 percent.
हाल ही में FY23 के GDP में कृषि की हिस्सेदारी घटकर 15 प्रतिशत रही है।

➼ Recently Prahlad Joshi has launched the National Geology Data Repository Portal.
हाल ही में प्रह्लाद जोशी जी ने राष्ट्रीय Geology Data Repository Portal लांच किया है।

➼ Recently, twenty-six players will be honored with the Arjuna Award under the National Sports Awards 2023.
हाल ही में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के तहत छब्बीस खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

➼ Recently NTPC Kanti has received the FICCI Water Award 2023 for industrial water use efficiency.
हाल ही में औद्योगिक जल उपयोग दक्षता के लिए NTPC Kanti को फिक्की वाटर अवार्ड 2023 मिला है।

➼ Recently, the cabinet of Uttar Pradesh state has approved the proposal to build the first Advanced Pediatric Center.
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य की कैबिनेट ने पहले Advanced Pediatric Center बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

➼ Recently Lieutenant Vice Admiral Benoy Roy Chowdhury has been posthumously awarded 'Vir Chakra'.
हाल ही में लेफ्टिनेंट वाइस एडमिरल बेनॉय रॉय चौधरी को मरणोपरांत ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया गया है।

➼ Recently SAANS Campaign 2023-24 has been launched by the Health Minister of Manipur State to combat pneumonia.
हाल ही में निमोनिया से निपटने के लिए मणिपुर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा SAANS अभियान 2023-24 शुरू किया गया है।

➼ Recently, Chirag Chandrashekhar Shetty and Rankireddy Satwik Sairaj will be honored with the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2023.
हाल ही में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 से चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी और रंकीरेड्डी सात्विक साईराज को सम्मानित किया जाएगा।

➼ Recently, the Railway Ministry has issued instructions to hand over all the assets of Vadodara-based National Academy of Indian Railways (NAIR) to Gati Shakti University (GSV).
हाल ही में रेल मंत्रालय ने वडोदरा स्थित National Academy of Indian Railways (NAIR) से सभी संपत्तियों को Gati Shakti University (GSV) को सौंपने का निर्देश जारी किया है।
23.3K views04:43
ओपन / कमेंट
2023-12-03 13:39:00 02 December 2023 Current Affairs in Hindi Today 


➼ हाल ही में ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) की वैज्ञानिक ‘वी.आर ललितांबिका’ को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘Legion of Honour’ से सम्मानित किया गया है।

➼ हाल ही में दुबई में ‘COP-28 समिट 2023’ का आयोजन किया गया है।

➼ हाल ही में 01 दिसंबर को ‘विश्व एड्स दिवस‘ (World AIDS Day 2023) मनाया गया है।

➼ हाल ही में प्रसिद्ध लेखिका और अनुवादक ‘अर्शिया सत्तार’ को फ्रांसीसी साहित्यिक सम्मान “नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स” से सम्मानित किया गया है।

➼ हाल ही में केरल राज्य के तिरुअनंतपुरम में ‘5वां वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव’ आयोजित किया गया है।

➼ हाल ही में 13वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 का खिताब ‘पंजाब’ ने अपने नाम किया है।

➼ हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में ‘जल इतिहास उत्सव’ आयोजित किया गया है।

➼ हाल ही में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपनी नई पुस्तक ‘वेलकम टू पैराडाइज’ (Welcome to Paradise) लॉन्च की है।

➼ हाल ही में प्रो. (डॉ.) मोहन कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘इंडियाज मोमेंट: चेजिंग पॉवर इक्वेशन अराउंड द वर्ल्ड’ का विमोचन किया गया है।

➼ हाल ही में ‘मनीषा पाढ़ी’ को भारत की पहली महिला सहायक-डी-कैंप (एडीसी) नियुक्‍त किया गया हैं। 

➼ हाल ही में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ‘शेन डॉरिच’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

➼ हाल ही में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का नाम बदलकर ‘चंद्रनगर’ कर दिया गया है।

➼ हाल ही में 01 दिसंबर को ‘सीमा सुरक्षा बल’ (BSF) का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया है।

➼ हाल ही में नागालैंड राज्य में ‘23वां हॉर्नबिल महोत्सव’ शुरू हुआ है।

➼ हाल ही में मशहूर मलयालम अभिनेत्री ‘आर.सुब्बालक्ष्मी’ का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

●▬▬▬▬▬ ۩۞۩ ▬▬▬▬●
JOIN ☞
●▬▬▬▬▬ ۩۞۩ ▬▬▬▬●

Share जरूर करें .......
45.7K viewsedited  10:39
ओपन / कमेंट
2023-11-12 07:25:46
Happiest Diwali

SHARE SUPPORT
52.9K views04:25
ओपन / कमेंट
2023-11-09 09:53:57 कया आप हमारे साथ वॉट्सऐप पर जुडना चाहते हो ॥
36.7K views06:53
ओपन / कमेंट
2023-11-09 09:23:29 सभी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर - 10 दिसम्बर

Q. कौन भारत का प्रमुख चाय उत्पादक देश है?
उत्तर - असम

Q. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की दूसरी महिला है?
उत्तर - सन्तोष यादव

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर - एनी बेसेंट

Q. जिम कार्बेट पार्क कहा स्थित है?
उत्तर - उत्तरांचल

Q. सोमनाथ मन्दिर को किस मुसलमान अक्रमणकारी ने ध्वंस किया था?
उत्तर - महमूद गजनवी

Q. दादा साहब फाल्के पुरष्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति थे?
उत्तर - देविका रानी

Q. 'U.N.O' की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर -1945 ई. में

Q. भारत किस वस्तु का सबसे ज्यादा निर्यात करता है?
उत्तर - सूती कपड़े का

Q. चना किस फसल के अन्तर्गत आता है?
उत्तर - दलहन

Q. भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन सा है?
उत्तर - उत्तर रेलवे

Q. दल-बदल कानून कब पारित हुआ?
उत्तर - 1985 ई. में

Q. घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है?
उत्तर - राजस्थान

Q. कौन सीमांत गांधी के नाम से जाने जाते है?
उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान

Q. मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी 'पतीली पुत्र' थी?
उत्तर - चन्द्रगुप्त मौर्य
30.4K views06:23
ओपन / कमेंट
2023-11-07 08:53:36 07 October 2023 Current Affairs in English & Hindi Today 


➼ Recently 'World Teachers Day' has been celebrated on 05 October.
हाल ही में 05 अक्टूबर को ‘विश्व शिक्षक दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently ' Madhya Pradesh State' government has decided to give '35% reservation' to women in government jobs.
हाल ही में ‘मध्य प्रदेश राज्य’ सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में ‘35% आरक्षण’ देने का निर्णय लिया है।

➼ Recently Norwegian writer 'John Fosse' has been nominated for the Nobel Prize in Literature.
हाल ही में नाॅर्वे के लेखक ‘जॉन फॉसे’ को साहित्य में नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है।

➼ Recently, according to the American Business Magazine, French businessman ' Bernard Arnault' has got the top position in the annual billionaires ranking. 
हाल ही में अमेरिकी बिजनेस मैगजीन के अनुसार एनुअल अरबपतियों की रैंकिंग में फ्रांसीसी बिजनेसमैन ‘बर्नार्ड अरनॉल्ट’ को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।

➼ Recently won the gold medal in  ' Women's Archery Team' in Asian Games 2023.
हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में ‘महिला तीरंदाजी टीम’ में गोल्ड मेडल जीता है।

➼ Recently 'Neev Literature Festival 2023' will be organized in Bengaluru, Karnataka.
हाल ही में ‘नीव लिटरेचर फेस्टिवल 2023’ का आयोजन बेंगलुरु, कर्नाटक में किया जाएगा।

➼ Recently Reserve Bank of India has appointed 'Mr. Munish Kapoor' as the new Executive Director.
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘श्री मुनीश कपूर’ को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।

➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has announced the establishment of Central Tribal University in the state of 'Telangana' .
हाल ही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘तेलंगाना’ राज्य में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है।

➼ Recently, India's Harinder Pal Singh and Deepika Pallikal have won the gold medal in the  ' Squash Mixed Doubles Event' in the Asian Games 2023.
हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में ‘स्कवाश मिक्स डबल्स इवेंट’ में भारत के हरिंदर पाल सिंह और दीपिका पल्लीकल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

➼ The 50th International Weaving Fair will be held in Tiruppur, Tamil Nadu recently .
हाल ही में तिरुपुर, तमिलनाडु में 50वां अंतरराष्ट्रीय बुनाई मेला आयोजित किया जाएगा।

➼ Recently, the International Cricket Council (ICC) has appointed 'Sachin Tendulkar' as the Global Ambassador for ODI Cricket 2023.
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ODI क्रिकेट 2023 के लिए ‘सचिन तेंदुलकर’ को ग्लोबल एंबेसडर नियुक्त किया है।

➼ Recently, Indian-origin physicist and molecular biologist 'Venkatraman Ramakrishnan' has been awarded the Nobel Prize in Chemistry.  
हाल ही में भारतीय मूल के फिजिस्ट और मॉलेक्यूलर बायोलॉजिस्ट ‘वेंकटरमन रामकृष्णन’ को केमिस्ट्री में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।

➼ Recently, Union Defense Minister Rajnath Singh has launched 'Swavalamban 2.0' .
हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘स्वावलंबन 2.0’ लॉन्च किया है।

➼ Recently, Hisense has made international cricketer 'Ravindra Jadeja' its new brand ambassador.
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ‘रवींद्र जडेजा’ को Hisense ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

➼ Recently filmmaker 'Rima Das' has been nominated as the best director at APSA.
हाल ही में फिल्म निर्माता ‘रीमा दास’ को APSA में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में नामांकित किया गया है।

●▬▬▬▬▬ ۩۞۩ ▬▬▬▬●
JOIN ☞
●▬▬▬▬▬ ۩۞۩ ▬▬▬▬●

Share जरूर करें .......
29.3K views05:53
ओपन / कमेंट
2023-11-06 10:30:00
हमारे 𝗪𝗛𝗔𝗧𝗦𝗔𝗣𝗣 𝗚𝗥𝗢𝗨𝗣 में 𝗝𝗢𝗜𝗡 होने के लिए 𝗥𝗘𝗤𝗨𝗘𝗦𝗧 भेजिये
26.1K views07:30
ओपन / कमेंट