Get Mystery Box with random crypto!

मुसीबत हो और आपका परिवार आपके साथ हो, तो सब मुसीबत जीत लोगे, ब | Chankya Niti

मुसीबत हो और आपका परिवार आपके साथ हो, तो सब मुसीबत जीत लोगे, बस धैर्य बनाये रक्खें।
ऊंच-नीच, जाति- धर्म , भेद-भाव से ऊपर उठकर मानवता को जिन्दा रखें, सबका साथ दें, हम कोरोना की लड़ाई भी जीत लेंगे।
एक सकारात्म उदहारण आपको दे रहा हूँ

रोक-थाम | बचाव | पूरी जानकारी | wiki

आदिवासीयों ने देशी दारू से सैनिटाइजर बनाया।

महुआ की देशी दारू (शराब) के लिए एमपी में अलीराजपुर और झाबुआ अंचल पहले से ही प्रसिद्ध था. अब यहां के आदिवासीयों ने एक और अनोखा काम कर दिया है. इन्होंने देशी तरीके से महुआ से ही सैनिटाइजर बना डाला जिसकी 200ML वाली बोतल की कीमत मात्र 70 रुपये है जबकि बाजार में इतनी ही मात्रा का सैनिटाइजर करीब 300 रुपये का मिल रहा है.

एमपी के अलीराजपुर जिले की दस आदिवासी महिलाओं के समूह ने यूट्यूब पर सैनेटाइजर बनाना सीखा और जब एल्कोहल की कमी हुई तो महुआ की शराब से सैनिटाइजर बनाकर उसे लोगों को सस्ते में बेचना शुरू किया. दिलचस्प बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच में इनके महुआ सैनिटाइजर को उपयोगी माना है.

Posted by Dilip Kumar : 30/04/2020
Stay Home Stay Safe
मास्क, 2 गाज दुरी है जरुरी