Get Mystery Box with random crypto!

Chanakya Neeti

टेलीग्राम चैनल का लोगो chanakya_neeti_motivation — Chanakya Neeti C
टेलीग्राम चैनल का लोगो chanakya_neeti_motivation — Chanakya Neeti
चैनल का पता: @chanakya_neeti_motivation
श्रेणियाँ: जानवरों , ऑटोमोबाइल
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 21
चैनल से विवरण

࿇ अपनी लाइफ को बेहतर बनाएं,
࿇ आचार्य चाणक्य की नीतियां काफी व्यवहारिक हैं,
࿇ जो जीवन जीने की कला सिखाती हैं।
࿇ चाणक्य ने जीवन के हर एक पहलू से संबंधित कई तरह की बातें बताईं हैं।
Buy Ads: https://telega.io/c/Chanakya_Neeti_Motivation

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 2

2022-01-09 05:12:09 https://youtube.com/shorts/7bek_NtZx_c?feature=shar
195 views02:12
ओपन / कमेंट
2022-01-02 09:09:46 वह जो हमारे चिंतन में रहता है वह करीब है, भले ही वास्तविकता में वह बहुत दूर ही क्यों ना हो; लेकिन जो हमारे ह्रदय में नहीं है वो करीब होते हुए भी बहुत दूर होता है – चाणक्य

भूख के समान कोई दूसरा शत्रु नहीं है – चाणक्य

अपमानित होकर जीने से अच्छा मरना है, मृत्यु तो बस एक क्षण का दुःख देती है, लेकिन अपमान हर दिन जीवन में दुःख लाता है – चाणक्य

परिश्रम वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है – चाणक्य

चन्द्रगुप्त : किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है, तो कोशिश करने से क्या मिलेगा – चाणक्य

क्या पता किस्मत मैं लिखा हो की कोशिश से ही मिलेगा – चाणक्य
360 views06:09
ओपन / कमेंट
2021-12-28 06:18:22 हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है – यह कड़वा सच है – चाणक्य

ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं उन्हें दोस्त न बनाओ, वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे, हमेशा सामान स्तर के मित्र ही सुखदाई होते हैं – चाणक्य

संसार में न कोई तुम्हारा मित्र है न शत्रु, तुम्हारा अपना विचार ही, इसके लिए उत्तरदायी है – चाणक्य

फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है. लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है – चाणक्य

बुद्धिमान व्यक्ति का कोई दुश्मन नहीं होता – चाणक्य

सांप के फन, मक्खी के मुख में और बिच्छु के डंक में ज़हर होता है; पर दुष्ट व्यक्ति तो इससे भरा होता है – चाणक्य
856 views03:18
ओपन / कमेंट
2021-12-21 14:05:01 भगवान मूर्तियों में नहीं है, आपकी अनुभूति आपका ईश्वर है, आत्मा ही आपका मंदिर है – चाणक्य

दान देने से दरिद्रता दूर होती है – चाणक्य

व्यक्ति अपने कर्मों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं – चाणक्य

दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और महिला की सुन्दरता है – चाणक्य

अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक सामान उपयोगी है – चाणक्य

किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार और सीधा साधा नहीं होना चाहिए क्यूंकि सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं
1.2K views11:05
ओपन / कमेंट
2021-12-19 15:18:26 जो व्यक्ति शक्ति न होते हुए भी मन से हार नहीं मानता, सको दुनिया की कोई भी ताकत हरा नहीं सकती है – चाणक्य

समय का कोई मूल्य नहीं है, इससे लाभ उठाने वाले ही आगे बढ़ते है – चाणक्य

अपने ईमान और धर्म बेचकर कर कमाया गया धन अपने किसी काम का नहीं होता, अत: उसका त्याग करें, आपके लिए यही उत्तम है – चाणक्य
2.4K views12:18
ओपन / कमेंट
2021-12-17 04:55:22
Quotes by Chanakya – चाणक्य के कड़वे वचन

कुबेर भी अगर आय से ज्यादा व्यय करे, तो कंगाल हो जाता है – चाणक्य

दूसरो की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी – चाणक्य

जो व्यक्ति शक्ति न होने पर भी मन में हार नहीं मानता उसे संसार की कोई भी ताकत परास्त नहीं कर सकती – चाणक्य

व्यक्ति के मन में क्या है, यह उसके व्यवहार से प्रकट हो जाता है – चाणक्य

अपने रहस्यों को किसी से भी उजागर मत करो। यह आदत आपके स्वयं के लिए ही घातक सिद्ध होगी – चाणक्य

कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो – मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ? इसका क्या परिणाम होगा ? क्या मैं सफल रहूँगा ? – चाणक्य

सम्पूर्ण चाणक्य नीति
1.2K viewsedited  01:55
ओपन / कमेंट
2021-12-16 06:23:21 कठिन परिस्थितियों में न हो विचलित

जब हम कोई भी कार्य करते हैं तो उसमें समस्या आना स्वाभाविक है। ऐसे में कई बार हम घबरा जाते हैं या समस्या के आगे हार मान लेते हैं। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कार्य के बीच में आने वाली बाधाओं या कठिन परिस्थितियों से विचलित नहीं होना चाहिए। व्यक्ति को हमेशा अपना धैर्य बनाए रखना चाहिए और समस्याओं को सुलझाने के प्रयास करना चाहिए। जो व्यक्ति कठिन से कठिन परिस्थिति आने पर भी नहीं घबराता है वह अपने जीवन में सफल अवश्य होता है।

सम्पूर्ण चाणक्य नीति
1.0K viewsedited  03:23
ओपन / कमेंट
2021-12-15 05:22:53 चाणक्य नीति कहती है कि मनुष्य का जीवन अनमोल है. इस जीवन के महत्व को समझना चाहिए. जो लोग इस जीवन के महत्व को नहीं जानते हैं, वे जीवन पर परेशान और कष्टों से जूझते रहते हैं. ऐसे लोगों के जीवन में सुख और शांति का भी अभाव रहता है. लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से भी ऐसे लोग वंचित रहते हैं. इसलिए जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो चाणक्य की इन बातों को कभी भी न भूलें-


लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को अपने लक्ष्य के प्रति सदैव गंभीर रहना चाहिए. लक्ष्य की प्राप्ति में किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए. समर्पण की भावना ही व्यक्ति को लक्ष्य भेदने की क्षमता प्रदान करती है. जो लोग लक्ष्य से भटक जाते हैं, या फिर लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम और अनुशासन का त्याग कर, अन्य विकल्पों पर ध्यान देने लगते हैं, उन्हें सफलता नहीं मिलती है, यदि किसी भी प्रकार से सफलता मिल भी जाए तो वो लंबे समय तक कायम नहीं रहती है.


सम्पूर्ण चाणक्य नीति
1.1K viewsedited  02:22
ओपन / कमेंट
2021-12-14 09:53:58 शस्त्र रखने वालों से सदैव सावधान- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को ऐसे व्यक्ति से सदैव सावधान रहना चाहिए शस्त्र रखता है. क्रोध में ऐसे व्यक्ति कभी शस्त्र का प्रयोग कर सकते हैं, जिस कारण कभी कभी आसपास मौजूद लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

लंबे नाखूनों वाले से दूरी बनाकर रखें- चाणक्य नीति कहती है कि जिसके लंबे नाखून होते हैं, उससे सदैव उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए. क्योंकि ये हमला कर कभी भी हानि पहुंचा सकते हैं.

क्रोध- चाणक्य नीति कहती है कि क्रोध करने से व्यक्ति की प्रतिभा नष्ट होती है. व्यक्ति को क्रोध नहीं करना चाहिए. क्रोध में व्यक्ति अच्छे और बुरे का अंतर भूल जाता है.

अहंकार- चाणक्य नीति कहती है कि अहंकार व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु है, अहंकार करने वाले व्यक्ति को सम्मान नहीं मिलता है. करीबी लोग भी दूरी बना लेते हैं. 

लोभ- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को लोभ नहीं करना चाहिए. लोभ करने वाला व्यक्ति कभी संतुष्ठ नहीं होता है. जिस कारण उसका चित्त परेशान रहता है.

अनुशासन- चाणक्य नीति अनुशासन के महत्व को बताती है. सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अनुशासन के महत्व को जानना चाहिए. अनुशासन की भावना व्यक्ति को समय अहमियत को भी बताती है.

आलस- चाणक्य नीति कहती है आलस का त्याग किए बिना जीवन में सफलता नहीं मिलती है, इससे दूर ही रहना चाहिए. आलस व्यक्ति की कुशलता का नाश करती है.

असत्य- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए कभी भी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए. असत्य बोलने वालों को कभी सम्मान नहीं मिलता है.

परिश्रम- चाणक्य नीति कहती है कि जो व्यक्ति सदैव परिश्रम करने के लिए तैयार रहता है, उसके लिए कोई भी लक्ष्य और सफलता दूर नहीं है.

धोखा- चाणक्य नीति कहती है कि कभी किसी को धोखा नहीं देना चाहिए. धोखा देना सबसे बुरी आदतों में से एक है. ऐसे लोगों को आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ता है.
741 views06:53
ओपन / कमेंट
2021-12-13 05:25:35


कुछ पाने के लिए इंतज़ार करना होगा ,
हार मिले या जीत बस लक्ष्य के लिए मरना होगा।

वक़्त कब बीत जाएगा कोशिश करते -करते ,
मंज़िलो की राहों से लगातार लड़ना होगा।


चाणक्य नीति
2.6K viewsedited  02:25
ओपन / कमेंट