Get Mystery Box with random crypto!

हल्के विचार,गंदी आदतें नीचे की तरफ ले जाते है.....!! आप बुवाई | Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

हल्के विचार,गंदी आदतें नीचे की तरफ ले जाते है.....!!

आप बुवाई करो  

सभी के अंदर यह जो श्वासोश्वास चलता है न, उसमें प्राणशक्ति और अपानशक्ति काम करती है। जब हम ऊँचे भाव करते हैं तो हमारी यात्रा ऊँची होती है। तो....आप बुवाई करो। 

क्या बोयें ?

विचार बोओगे तो कर्म बनेगा,कर्म बोओगे तो आदत बनेगी, आदत बोओगे तो चरित्र बनेगा और चरित्र बोओगे तो महाराज बनने-बिगड़ने से पार जो परमात्म-तत्व है उसमें विश्रांति मिल जाएगी।

      फिर कुछ बनोगे नहीं,जो तुम्हारा मूल है वहाँ पहुँच जाओगे। आप बीज बोते हैं ना तो बीज की प्राणशक्ति पौधे के ऊपर वाले भाग पत्ते-टहनियों तथा अपानशक्ति जड़ों के रूप में व्यापक हो जाती है ।

      ऐसे ही आप हृदय में रहते हैं ; अगर हल्के विचार करते हैं तो काम,क्रोध,स्वप्नदोष गंदी आदतों के शिकार होकर नीचे की तरफ जाते हैं और अगर सत्संग करते हैं और ऊँचे विचार करते हैं तो आप ऊँचे होते-होते.... नरेंद्र में से विवेकानंद बन जाते हैं कबीर जुलाहे में से संत कबीरजी बन जाते हैं शबरी भीलन में से महान शबरी बाई बन जाती है।

Join
https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj