Get Mystery Box with random crypto!

Bhunesh Sir CA & GS - WIFI Study

टेलीग्राम चैनल का लोगो bhunesh123456 — Bhunesh Sir CA & GS - WIFI Study B
टेलीग्राम चैनल का लोगो bhunesh123456 — Bhunesh Sir CA & GS - WIFI Study
चैनल का पता: @bhunesh123456
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 2.20K
चैनल से विवरण

=========================================
यह चैनल सभी #Competitive_Exams की #Prepration करने वाले छात्रों के लिए बनाया है,
आप खुद इस चैनल से जुड़े और अपने मित्रों को भी जोड़ें।
=========================================

Ratings & Reviews

4.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 6

2021-06-30 15:28:21 11) The Department of Telecommunications (DoT) has permitted telecom service providers (TSPs), including Bharti Airtel, Reliance Jio Infocomm, Vodafone Idea, and MTNL, to conduct 5G trials
The TSPs will also be permitted to use their existing spectrum (800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz and 2500 MHz) for conduct of 5G trials.

12) Four Indian women cricketers Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, and Deepti Sharma have been granted No Objection Certificates (NOCs) by the Indian cricket board to participate in the inaugural Hundred, an eight-team tournament scheduled to start in England on July 21.
Board of Control for Cricket in India:-
President - Sourav Ganguly
Secretary - Jay Shah
Headquarters - Mumbai
Founded - December 1928

13) Elon Musk's SpaceX successfully launched and then landed the latest prototype of its Starship rocket in the fifth high-altitude test flight of the system.
Starship prototype rocket Serial Number 15, or SN15, flew as high as 10 kilometers, or about 33,000 feet
SpaceX :-
Founder: Elon Musk
Founded: 6 May 2002
CEO - Elon Musk
Headquarters - Hawthorne, California, United States

14) Founder leader of All India N R Congress N Rangasamy was sworn-in as the Chief Minister of Puducherry for the fourth time.
Lt Governor Tamilisai Soundararajan administered the oath of office and secrecy to Mr Rangasamy at a function held with COVID-19 protocols on the lawns of Raj Nivas.
Puducherry :-
Chief Minister - N Rangasamy
Lt Governor - Tamilisai Soundararajan

15) An advisory group has been constituted by Reserve Bank of India to assist the second Regulatory Review Authority (RRA 2.0) which was constituted by the central bank earlier this month to streamline regulations and reduce the compliance burden of regulated entities.
Reserve Bank of India:-
Headquarters:- Mumbai, Maharashtra, 
Established:- 1 April 1935, 1934 Act.
First Governor - Sir Osborne Smith
First Indian Governor - Chintaman Dwarkanath Deshmukh
Governor:- Shaktikanta Das

16) Former India hockey player and member of the Indian team that won the gold medal at the 1980 Moscow Olympics, Ravinder Pal Singh, died of COVID-19.
Beside winning the gold at 1980 Games, Ravinder also played at 1984 Los Angeles Olympics and 1979 Junior World Cup.

17) The IMD’s Regional Meteorological Centre has started including cities under Pakistan-occupied-Kashmir in its forecasts, a departure from its earlier format.
The IMD has started including Gilgit-Baltistan and Muzaffarabad, which are parts of PoK, under the Jammu and Kashmir meteorological sub-division since May 5
Indian Meteorological Department :-
Headquarters - New Delhi
Director General of Meteorology - Dr. Mrutyunjay Mohapatra
Founder - Government of India
Founded - 1875

18) With increasing demand for face masks to contain transmission of deadly COVID-19 virus, an IIT-Delhi startup has launched an antimicrobial and washable face mask that can be reused upto 50 launderings.

19) The Boxing Federation of India in consultation with Asian Boxing Confederation (ASBC), has decided to conduct the upcoming 2021 edition of the ASBC Asian Elite Men and Women Boxing Championships in Dubai.

20) The Indian Institute of Technology-Bombay set up a demonstration unit to convert nitrogen generators, which are found in all parts of India, into oxygen generators by fine-tuning the existing nitrogen plant set up.

21) Narada Jayanti 2020 is being celebrated on May 8, 2020.
Narada Jayanti is the birth anniversary of Devrishi Narada Muni.
It is a day dedicated to celebrating the birth of Narad Muni, son of Lord Brahma and Goddess Saraswati.

22) The Wipro has also announced its commitment to achieving net-zero greenhouse gas (GHG) emissions by 2040, in line with the objective of the Paris Agreement to cap temperature rise to 1.5 degree Celsius.
50 views12:28
ओपन / कमेंट
2021-06-30 15:28:15 Complete May Current Affairs Revision for all Upcoming Exams #English

Part - 2

1) DMK president M K Stalin was sworn in as the Chief Minister of Tamil Nadu at Raj Bhawan in Chennai. He was administered the oath by Governor Banwarilal Purohit.
Along with Stalin, 33 other ministers from his party also took the oath. The oath-taking ceremony was carried out following all Covid protocols. and less than 300 people were invited for the ceremony.
Tamil Nadu :-
CM - M K Stalin
Governor - Banwarilal Purohit
Sathyamangalam tiger reserve (STR)
Kalakkad Mundanthurai tiger reserve (KMTR)

2) Rashtriya Lok Dal (RLD) president and former Union minister Ajit Singh died due to Covid-19, confirmed his son Jayant Chaudhary. He was 82.
Singh, a seven-time MP from Uttar Pradesh's Baghpat, was the son of former Prime Minister Chaudhary Charan Singh. He founded the RLD in 1996.

3) Scientists have found the oldest-known human burial in Africa, the continent that gave rise to our species, dating to about 78,000 years ago at a cave site called Panga ya Saidi near the Kenyan coast. They nicknamed the youngster 'Mtoto,' meaning 'child' in Swahili.

4) Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) and UK’s Rolls-Royce have signed an MoU to establish packaging, installation, marketing, and services support for Rolls-Royce MT30 marine engines in India.
Hindustan Aeronautics Limited :-
Founded - 1940 (As Hindustan Aircraft) , 1964 (As Hindustan Aeronautics)
Headquarters - Bangalore, Karnataka.
Industry - Aerospace and Defence
Chairman & MD - R Madhavan

5) The Israeli embassy informed about a partnership that has been initiated by the International Federation of Indo-Israel Chambers of Commerce (IFIICC) through which an Israel-based company is producing an innovative robotic solar technology in India for a landmark project in the United Arab Emirates

6) State-owned SAIL has enhanced its daily limit of oxygen supply to over 1,100 metric tonne (MT).
Steel plants are supplying liquid medical oxygen (LMO) to hospitals across the country for the treatment of COVID-19 patients.
Recent News :- Recently Soma Mondal took charge as the chairman of Steel Authority of India Limited (SAIL). he becomes the 1st woman chairperson of SAIL.

7) In Madhya Pradesh, Rs 379 crore have been transferred into the accounts of 16,844 beneficiaries under the Mukhyamantri Jan-Kalyan Sambal scheme.
Madhya Pradesh
CM - Shivraj Singh Chouhan
Governor - Anandiben Patel
Bhimbetka Caves
Buddhist Monument at Sanchi
Khajuraho Temple

8) Prime Minister Narendra Modi will participate in the meeting of the European Council at the invitation of President of the European Council, Charles Michel on May 8 as a special invitee.

9) The CSIR- Centre for Cellular and Molecular Biology has developed, possibly the first specific drug for COVID-19 treatment, which contains therapeutic antibodies.
Council of Scientific and Industrial Research:-
Founder - Arcot Ramaswamy Mudaliar and Shanti Swaroop Bhatnagar
Established - 26 September 1942
President - Prime Minister of India
Director General - Shekhar C. Mande
Parent institution - Ministry of Science & Technology

10) Defence Ministry has approved a total of 50 Armed Force Medical Services, AFMS hospitals including 42 Army, five Air Force and three Navy designated as Dedicated and Mixed COVID Hospitals.
6 viral testing labs have been established by AFMS in collaboration with the Indian Council of Medical Research. These labs are also functional at various AFMS Hospitals.
Ministry of Defence :-
Headquarters - New Delhi
Founded - 15 August 1947
Chief of Defence Staff (CDS):- General Bipin Rawat
Chief of the Army Staff (COAS) :- General Manoj Mukund Naravane
Chief of the Navy Staff - Admiral Karambir Singh
Chief Of The Air Force Staff - Rakesh Kumar Singh Bhadauria
50 views12:28
ओपन / कमेंट
2021-06-30 15:27:49 जीव विज्ञान के प्रश्न

1.: - मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
Ans : - लैक्टिक अम्ल

2.: - अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
Ans : - टार्टरिक अम्ल

3.: - कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है
Ans : - -ऑरगेनोलॉजी

4.: - मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?
Ans : - तंत्रिका कोशिका

5.: - दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?
Ans : - डेंटाइन के

6.: - किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
Ans : - पैरामीशियम

7.: - केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
Ans : - एक भी नहीं

8.: - गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
Ans : - विटामिन A

9.: - निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
Ans : - चावल

10.: - मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
Ans : - 1350

11.: - रक्त में पायी जाने वाली धातु है
Ans : - -लोहा

12.: - किण्वन का उदाहरण है
Ans : - -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना

13.: - निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
Ans : - पनीर

14.: - निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?
Ans : - ड्रेको

15.: - घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?
Ans : - किंग कोबरा

16.: - भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?
Ans : - ह्वेल शार्क

17.: - दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
Ans : - प्रोटीन

18.: - देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?
Ans : - डाइएसिटिल के कारण

19.: - इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
Ans : - लाल रंग

20.: - टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
Ans : - जे. एल. बेयर्ड

21: - हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?
Ans : - सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण

22.: - ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।
Ans : - मिथेन

23.: - दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?
Ans : - लैक्टोमीटर

24.: - पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?
Ans : - ऐलुमिनियम

25.: - मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?
Ans : - कैल्सियम कार्बोनेट

26.: - मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
Ans : - ऑक्सीजन

27.: - किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?
Ans : - एपिथीलियम ऊतक

28.: - मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?
Ans : - कुत्ता

29.: - किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
Ans : - डेवी

30.: - सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?
Ans : - बाघ

31.: - जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं
Ans : - -ऊर्जा

32.: - सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?
Ans : - किरीट

33.: - सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
Ans : - 7

34.: - ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?
Ans : - शोल्स

35.: - सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है।
Ans : - ऐसीटम

36.: - कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है
Ans : - -ऑक्ज़ैलिक अम्ल

37.: - गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?
Ans : - कवकों द्वारा

38.: - आम का वानस्पतिक नाम क्या है?
Ans : - मेंगीफ़ेरा इण्डिका

39.: - कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है
Ans : - -जड़ों से

40.: - ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?
Ans : - आंवला
54 views12:27
ओपन / कमेंट
2021-06-30 15:27:41 30 जून को जन्मे व्यक्ति

1903 - मुकुट बिहारी लाल भार्गव - भारतीय राजनीतिज्ञ तथा लोक सभा के सदस्य थे।
1911 - नागार्जुन - भारतीय साहित्यकार।
1928 - कल्याणजी - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकर।
1934 - सी. एन. आर. राव - भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक।
1969 – श्रीलंका के क्रिकेटर सनत जयसूर्या का जन्म हुआ। इन्होंने 110 टेस्ट में 6,973 रन बनाए और 98 विकेट लिए। 445 वनडे में इनके नाम 13,430 रन और 323 विकेट हैं।
1997 - अविका गोर एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं।

30 जून को हुए निधन

1917 - दादा भाई नौरोजी - भारत के प्रसिद्ध दिग्गज राजनेता, उद्योगपति, शिक्षाविद और विचारक।
2007 - साहिब सिंह वर्मा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ।
2020 - गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ लाइटबाज का दिल्ली एम्स में निधन हुआ।

30 जून अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

श्री वासुपूज्य जी गर्भ कल्याणक (जैन , आषाढ़ कृष्ण षष्ठी)।
श्री दादा भाई नौरोजी स्मृति दिवस ।
श्री साहिब सिंह वर्मा स्मृति दिवस ।
हूल क्रांति दिवस ।
अन्तराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस ( International Asteroid Day )।
अंतर्राष्ट्रीय संसदवाद दिवस ( International Day of Parliamentarism )।
World Media Day.
57 views12:27
ओपन / कमेंट
2021-06-30 15:27:36 ╭───────────────────╮
आज का इतिहास : 30 जून 2021
╰───────────────────╯

30 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1294 – स्विट्जरलैंड के बर्ने प्रांत से यहूदियों को बाहर निकाला गया।
1700 - गेल्डरलैंड में ग्रेगोरियन कैलेंडर शुरू किया।
1737 - रूस-तुर्की युद्ध, 1735-1739: फील्ड मार्शल मुनीच के अनुसार रूसी सेना ने ओककोव के तुर्क गढ़ को बर्खास्त कर दिया और 4,000 तुर्को को कैद कर लिया गया।
1755 - फिलीपींस ने सभी गैर कैथोलिक चीनी रेस्तरां को बंद करवाया।
1758 - सात साल युद्ध के डोमस्टाटल का युद्ध प्रारम्भ हुआ।
1853 - पेरिस के पुनर्जन्म शुरू करने के लिए जॉर्जेस-युगेन हासमैन को सेन (विभाग) की प्राथमिकता के रूप में चुना गया।
1859 - नेवादा में कॉमस्टॉक सिल्वर लॉड की खोज की गयी।
1860 - ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के संग्रहालय में विकास के बारे में ऐतिहासिक बहस आयोजित की गयी।
1870 – अदा केपले लॉ कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास करने वाली पहली महिला बनी।
1876 – सर्बिया ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1882 - अमेरिकी राष्ट्रपति के हत्यारे चार्ल्स जे गुइटेू को वाशिंगटन डीसी में फांसी पर लटकाया गया।
1886 - महिलाओं के लिए रॉयल होलोवे कॉलेज लंदन के पास इंग्लैंड में महारानी विक्टोरिया द्वारा स्थापित किया गया।
1889 - अंतर-संसदीय संघ की स्थापना हुई ।
1894 – लंदन में टॉवर ब्रिज काे खाेला गया।
1914 – दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के अधिकारों के लिये आंदोलन करने के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पहली बार गिरफ्तार किया गया।
1933 – फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया।
1934 – ईसवी को जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर ने अपनी नेशनल सोशियालिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफ़ाया कर दिया।
1938 – बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स (डीसी कॉमिक्स एक्शन सीरीज भाग-1) में नज़र आया।
1947 – भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के विभाजन के लिए बाउंडरी कमीशन के सदस्यों की घोषणा की गई।
1948 – ब्रिटिश सेना की अंतिम टुकड़ी इजरायल छोड़ स्वदेश रवाना हुयी।
1960 – अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का निर्णय लिया।
1962 – रवांडा और बुरूंडी देश स्वतंत्र हुये।
1984 - जॉन टर्नर कनाडा के 17 वें प्रधानमंत्री बने
1990 – पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने अपनी अर्थव्यवस्था का विलय किया।
1994 – फ्रांस के तोलूज़ में ए-330 एयरबस विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात लोग मारे गये।
1997 – हांगकांग पर से ब्रिटिश हुकूमत खत्म हुई।
1999 - आस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री तथा नेशनल पार्टी के नेता टीम फ़िशर का इस्तीफ़ा।
2000 – अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिका में डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी।
2002 - ब्राजील ने जर्मनी को 2-0 से हराकर फ़ुटबाल के विश्व कप पर कब्ज़ा किया।
2005 – स्पेन में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी गयी।
2005 - ब्राजील ने कनफ़ेडरेशन फ़ुटबाल कप जीता।
2006 - फ़ुटबाल विश्वकप में जर्मनी ने अर्जेन्टीना को हराया।
2007 - संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आम सहमति से शांति रक्षण विभाग के बंटवारे का निर्णय किया।
2008 - रविकांत, उमा शंकर चौधरी व विमल चन्द्र पाण्डेय को संयुक्त रूप से भारतीय ज्ञानपीठ का नवलेखन पुरस्कार प्रदान किया गया।
2008 - भारतीय पत्रकार अनीसुद्दीन अजीज को इंटरनेशनल एसोसियेशन आफ़ बुक कीपर्स (आईएबी) के न्यू बिजनेस आफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
2008 - पाकिस्तान सरकार ने कबाइली ख़ैबर दर्रा क्षेत्र में दहशत फैला रहे तीन आतंकी गुटों पर प्रतिबन्ध लगाया।
2008 - राबर्ट मुगावे ने जिम्बाव्वे के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
2012 – मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने।
2019 - संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की रानी हया बिंत अल हुसैन के दो बच्चों और 31 मिलियन पाउंड (271 करोड़ रुपये) के साथ लापता हुई।
2019 - आइटीबीपी (ITBP) की डीआइजी अपर्णा कुमार ने अमेरिका की सघंीबसे ऊंची चोटी को फतह कर लिया है। माउंट डेनाली (Mount Denali) पर तिरगा फहराने वाली अपर्ण कुमार पहली IPS बनी।
2020 - बांग्लादेश में एलपीजी व्यवसाय के लिए भारत और बांग्लादेश ने पचास-पचास प्रतिशत भागीदारी से संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
2020 - चीन - नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति (NPCSC) ने सर्वसम्मति से हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित किया।
2020 - पाकिस्तान की सेना में तैनात मेजर जनरल निगार जौहर इतिहास रचते हुए लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बनी।
90 views12:27
ओपन / कमेंट
2021-06-30 03:42:58 Deal of the Day

Great Savings. Every Day. Shop from our Deal of the Day, Lightning Deals and avail other great offers.

More Than 70% Off
FREE Delivery

https://amzn.to/3qymYQC
121 views00:42
ओपन / कमेंट
2021-06-30 03:41:50 ╔═══════════════════════╗
दैनिक समसामयिकी 29-06-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. किस देश ने घोषणा की है कि 2033 तक मंगल ग्रह पर पैदल कर्मी भेजेंगे ?
उत्तर - चीन

प्रश्न 2. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच किया उसका क्या नाम है ?
उत्तर - विंडोज (Windows 11)

प्रश्न 3. विदेशी प्रजातियों वाले फलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए "ड्रैगन फ्रूट" को किस देश में निर्यात किया गया है ?
उत्तर - संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

प्रश्न 4. किस देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है ?
उत्तर - ब्रिटेन

प्रश्न 5. तैराक साजन प्रकाश टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले कौन से भारतीय तैराक बन गए हैं ?
उत्तर - प्रथम

प्रश्न 6. किस आईआईटी संस्थान ने कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट विकसित की है ?
उत्तर - आईआईटी दिल्ली

प्रश्न 7. DRDO ने किस राज्य के चांदीपुर तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज में 122 मि.मी. कैलिबर रॉकेट के उन्नत संस्करण का परीक्षण किया ?
उत्तर - ओड़िशा

प्रश्न 8. भारत में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा कितने करोड़ के पार पहुँच गया है ?
उत्तर - 32 करोड़

प्रश्न 9. प्रधानमंत्री ने किस शहर में जेन गाडेन तथा काइजेन एकेडमी का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - अहमदाबाद

प्रश्न 10. किसने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मेगा क्विंटल क्षमता वाले बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - डॉ. जितेंद्र सिंह
95 views00:41
ओपन / कमेंट
2021-06-30 03:41:41 ╔═══════════════════════╗
Daily Current Affairs 29-06-2021
╚═══════════════════════╝

Q.1. Which country has announced that it will send foot crew to Mars by 2033?
Ans. China

Q.2. What is the name of Microsoft launched its next generation operating system?
Ans. Windows (windows 11)

Q.3. To which country "Dragon Fruit" has been exported to promote the export of fruits containing exotic species?
Ans. United Arab Emirates (UAE)

Q.4. Which country's health minister Matt Hancock has resigned from his post?
Ans. Britain

Q.5. Swimmer Sajan Prakash has become which Indian swimmer to qualify for the Tokyo Olympics?
Ans. First

Q.6. Which IIT institute has developed Rapid Antigen Test Kit for Covid-19?
Ans. IIT Delhi

Q.7. DRDO test-fired an improved version of the 122 mm caliber rocket at the Integrated Test Range off the Chandipur coast of which state?
Ans. Odisha

Q.8. In India, the number of Covid-19 vaccination has crossed how many crores?
Ans. 32 crore

Q.9. In which city did the Prime Minister inaugurate Zen Gaden and Kaizen Academy?
Ans. Ahmedabad

Q.10. Who has inaugurated mega quintal capacity seed processing plant in Kathua district of Jammu and Kashmir?
Ans. Dr. Jitendra Singh
80 views00:41
ओपन / कमेंट
2021-06-30 03:41:30 ╔═══════════════════╗
दैनिक समसामयिकी | 29-06-2021
╚═══════════════════╝

प्रश्न 1. किस देश ने घोषणा की है कि 2033 तक मंगल ग्रह पर पैदल कर्मी भेजेंगे ?
उत्तर - चीन

प्रश्न 2. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच किया उसका क्या नाम है ?
उत्तर - विंडोज (Windows 11)

प्रश्न 3. विदेशी प्रजातियों वाले फलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए "ड्रैगन फ्रूट" को किस देश में निर्यात किया गया है ?
उत्तर - संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

प्रश्न 4. किस देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है ?
उत्तर - ब्रिटेन

प्रश्न 5. तैराक साजन प्रकाश टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले कौन से भारतीय तैराक बन गए हैं ?
उत्तर - प्रथम

प्रश्न 6. किस आईआईटी संस्थान ने कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट विकसित की है ?
उत्तर - आईआईटी दिल्ली

प्रश्न 7. DRDO ने किस राज्य के चांदीपुर तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज में 122 मि.मी. कैलिबर रॉकेट के उन्नत संस्करण का परीक्षण किया ?
उत्तर - ओड़िशा

प्रश्न 8. भारत में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा कितने करोड़ के पार पहुँच गया है ?
उत्तर - 32 करोड़

प्रश्न 9. प्रधानमंत्री ने किस शहर में जेन गाडेन तथा काइजेन एकेडमी का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - अहमदाबाद

प्रश्न 10. किसने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मेगा क्विंटल क्षमता वाले बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - डॉ. जितेंद्र सिंह
72 views00:41
ओपन / कमेंट