Get Mystery Box with random crypto!

सीटेट की आंसर की जारी हो चुकी है लेकिन काफी अभ्यर्थियों को यह | Up B.El.Ed (बी.एल.एड) News

सीटेट की आंसर की जारी हो चुकी है लेकिन काफी अभ्यर्थियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि अपनी आंसर की का मिलान  कैसे करना हैं

इसलिए हम स्टेप by स्टेप बता रहे है चेक करने का तरीका

सबसे पहले सीटेट की ऑफिशियल साइट पर जाकर आपको अपना क्वेश्चन पेपर डाऊनलोड करना है

उसके बाद 176 पेज वाली आंसर की डाऊनलोड करनी है

इसके बाद इस आंसर की में अपने शिफ्ट वाले पेज पर जाना है
फिर अपने पेपर 1st के प्रारम्भ के 90 प्रश्नों को मिलान करना है
जो कि cdp के 1-30 प्रश्न
इसके बाद math के 31-60 प्रश्न
फिर evs के 61-90 प्रश्न है

उसके बाद आंसर की में 90 -150 इंग्लिश के प्रश्न
फिर 90-150 प्रश्न हिंदी के दिए गए हैं

इन्हीं प्रश्नों को चेक करने में अभ्यर्थियों को परेशानी आ रही

इसके लिए जिन छात्रों ने paper 1 हिंदी और पेपर 2 इंग्लिश लिया था

उन्हें 90-120 हिंदी
और 120-150 के लिए इंग्लिश की लाइन से उत्तर चेक करने हैं

जबकि जिन छात्रों ने पेपर 1 में इंग्लिश और पेपर 2 हिंदी  लिया था

उन्हें 90-120 इंग्लिश
और 120-150 के लिए हिंदी की लाइन से उत्तर चेक करने हैं

बाकी की भाषा के लिए भी इसी क्रम में आंसर चेक करना है