Get Mystery Box with random crypto!

राजस्थान GK

टेलीग्राम चैनल का लोगो alwayslearn0 — राजस्थान GK
टेलीग्राम चैनल का लोगो alwayslearn0 — राजस्थान GK
चैनल का पता: @alwayslearn0
श्रेणियाँ: तथ्यों
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 2.37K
चैनल से विवरण

Best Channel
#Cet, #Ldc, #Police, #Patwar, #Ras, #Ssc, #Reet,
#1st_grade_teacher,
#2nd_grade_teacher,
#3rd_grade_teacher,
कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम विकास अधिकारी
And सभी exam की तैयारी के लिए join करे,
@Rajat_Choudhary12
🄷ɪɴᴅɪ 🄼ᴇᴅɪᴜᴍ 🅂ᴛᴜᴅʏ 🄿ʟᴀᴛꜰᴏʀᴍ

Ratings & Reviews

1.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


नवीनतम संदेश 118

2021-07-01 14:55:23 बिजोलिया शिलालेख

(V.imp.)

★ प्रशस्तिकार-गुणभद्र

★ बिजोलिया (भीलवाड़ा) शिलालेख पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास एक चट्टान पर संस्कृत भाषा में उर्त्कीण है। इस शिलालेख को जैन श्रावक लोलाक द्वारा मंदिर निर्माण की स्मृति में बनवाया गया था।

★ इस शिलालेख में सांभर और अजमेर के चौहान वंश के शासकों का वर्णन मिलता है। इस शिलालेख के अनुसार चौहानों के आदिपुरुष वासुदेव चौहान ने शाकंभरी में चौहान राज्य की स्थापना की। वासुदेव चौहान ने सांभर झील का निर्माण भी करवाया।

★ इस शिलालेख में चौहानों को वत्सगोत्रीय ब्राह्मण बताया गया।

★ इस लेख में उस समय के प्राचीन क्षेत्रों का भी उल्लेख मिलता है-जबालिपुर (जालौर),नड्डुल (नाडोल), शाकंभरी(सांभर),दिल्लीका (दिल्ली) (श्रीमाल)भीनमाल आदि।

★इस लेख से 12 वीं शताब्दी की भौगोलिक स्थिति,धार्मिक स्थिति और राजनीतिक स्थिति के बारें जानकारी प्राप्त होती है।
157 viewsRajat123_bot, 11:55
ओपन / कमेंट
2021-07-01 06:25:02 01 July 2021 Current Affairs


1. एक रिपोर्ट के अनुसार विदेशी कामगारों के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन है ?
Ans. अश्गाबात

2. 2021 स्टायरियन ग्रैंड प्रिक्स FI रेस पुरस्कार किसको मिला है ?
Ans. मैक्स वेसर्टप्पन

3. किस देश ने विश्व के दूसरे सबसे बड़े हाइड्रोपॉवर स्टेशन का संचालन शुरू किया है ?
Ans. चीन

4. बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप का आयोजन किस देश में करने की घोषणा की है ?
Ans. यूएई

5. भारत की कौनसी महिला तीरंदाज खिलाडी विश्व की नंबर 1 महिला तीरंदाज बन गयी है ?
Ans. दीपिका कुमारी

6. आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना को कितने वर्ष हो गए ?
Ans. 1 वर्ष

7. श्री प्रकाश जावड़ेकर ने किस शहर में एशिया का सबसे लंबा ट्रैक NATRAX हाई स्पीड ट्रैक का उद्धाटन किया है ?
Ans. इंदौर

8. किसने स्थित न्याय विभाग में एक विशिष्ट "एनफोर्सिंग कॉन्ट्रेक्ट्स पोर्टल" लांच किया है ?
Ans. बरुन मित्रा

9. कौनसी कंपनी संयुक्त राष्ट्र में अपने ऊर्जा कॉम्पैक्ट लक्ष्यों की घोषणा करने वाले पहली भारतीय कंपनी बन गयी है ?
Ans. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड

10. अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला बिना बैटरी वाला वायरलेस पेसमेकर तैयार किया है ?
Ans. जॉर्ज वांशिगटन यूनिवर्सिटी
252 viewsRajat123_bot, 03:25
ओपन / कमेंट
2021-07-01 03:32:29 सुप्रभात संदेश

यह प्रकृति का शाश्वत नियम है की
जब कोई भी काम व्यवस्थित
तरीके से किया जाता है तो
उसके परिणाम पहले से
बेहतर ही होंगे।

जंगल में पेड़ उगते हैं,
बिना देखभाल के वे काफी बड़े भी
हो जाते हैं लेकिन इसका मतलब
यह नहीं है कि उन्हें देखभाल की
जरूरत ही नहीं होती।

यदि उन्हीं पेड़ों को व्यवस्थित
तरीके से लगाया जाए और
उनकी देखभाल की जाए,
तो वे ही पेड़ पहले की अपेक्षा
तेज गति से बढ़ेंगे और
अधिक व्यास वाले तथा
अधिक लंबे भी होंगे।

हमें इस तथ्य को स्वीकार
करना ही चाहिए।
346 viewsRajat123_bot, 00:32
ओपन / कमेंट
2021-06-30 21:30:05
यह साल मेरे लिए ढेर सारी खुशियों, नए अनुभवों और और आप सभी लोगों के प्यार से भरा रहा। आशा करता हूं कि अगला साल भी ऐसा ही रहेगा। Happy Birthday to me & Good luck for upcoming years!

ग्रुप ऑनर जितेन्द्र चौधरी ( जयपुर )
494 viewsRajat123_bot, edited  18:30
ओपन / कमेंट
2021-06-30 14:18:53 बिजोलिया शिलालेख

(V.imp.)

★ प्रशस्तिकार-गुणभद्र

★ बिजोलिया (भीलवाड़ा) शिलालेख पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास एक चट्टान पर संस्कृत भाषा में उर्त्कीण है। इस शिलालेख को जैन श्रावक लोलाक द्वारा मंदिर निर्माण की स्मृति में बनवाया गया था।

★ इस शिलालेख में सांभर और अजमेर के चौहान वंश के शासकों का वर्णन मिलता है। इस शिलालेख के अनुसार चौहानों के आदिपुरुष वासुदेव चौहान ने शाकंभरी में चौहान राज्य की स्थापना की। वासुदेव चौहान ने सांभर झील का निर्माण भी करवाया।

★ इस शिलालेख में चौहानों को वत्सगोत्रीय ब्राह्मण बताया गया।

★ इस लेख में उस समय के प्राचीन क्षेत्रों का भी उल्लेख मिलता है-जबालिपुर (जालौर),नड्डुल (नाडोल), शाकंभरी(सांभर),दिल्लीका (दिल्ली) (श्रीमाल)भीनमाल आदि।

★इस लेख से 12 वीं शताब्दी की भौगोलिक स्थिति,धार्मिक स्थिति और राजनीतिक स्थिति के बारें जानकारी प्राप्त होती है।
297 viewsRajat123_bot, 11:18
ओपन / कमेंट
2021-06-30 08:54:43 इन्हें भी पढ़ें

Welcome to our Telegram Channel

JOIN ☞ http://t.me/AlwaysLearn0

राजस्थान के प्रमुख महल


1. हवामहल – जयपुर – महाराजा प्रताप सिंह
2. शीशमहल – आमेर – मानसिंह
3. नारायण निवास – जयपुर – नारायणसिंह
4. मुबारक महल – जयपुर – महाराजा जोधसिंह
5. रामनिवास बाग पैलेस – जयपुर – महाराजा रामसिंह
6. मोती डूंगरी महल – जयपुर – मोती सिंह जी
7. सिसोदिया रानी का बाग महल – जयपुर
8. दीवान-ए-आम – जयपुर
9. दीवान-ए-खास – जयपुर
10. सिटी पैलेस (चन्द्रमहल) – जयपुर – सवाई जयसिंह
11. जगमन्दिर महल – उदयपुर
12. जगनिवास महल – उदयपुर
13. खुशमहल – उदयपुर – राणा सज्जनसिंह
14. जूना महल – डूँगरपुर
15. फूल महल – उदयपुर – राणा अभयसिंह
16. राणा कुम्भा महल – चित्तौड़गढ़
17. विजय विलास – अलवर
18. सरिस्का पैलेस – सरिस्का (अलवर)
19. सिटी पैलेस – अलवर
20. विजय मन्दिर पैलेस – अलवर
21. खेतडी महल – खेतडी
22. लालगढ़ महल – बीकानेर
23. अनूप महल – बीकानेर – महाराजा अनूप सिंह
24. बादल महल – जैसलमेर
25. जवाहर महल – जैसलमेर
26. उम्मेद भवन पैलेस – जोधपुर शेरशाह सूरी
27. तुलाती महल – जोधपुर
28. गोपाल भवन महल (डींग महल) – डींग (भरतपुर)
29. छत्रमहल – बूँदी
30. सूरज महल – भरतपुर
31. मान महल – पुष्कर अजमेर
32. सुजान महल – तारागढ़ अजमेर
33. गोल महल – उदयपुर
34. एक थम्बिया महल – डूँगरपुर
35. बीजोलोई महल – कायलाना पहाड़ी जोधपुर
36. काठकारैन बसेरा महल – झालावाड़
37. खातर महल – चित्तौड़गढ़
38. झालीरानी का महल – कटारगढ़ (राजसमन्द)
39. पुष्पक महल – रणथम्भौर (सवाई माधोपुर)
40. सुख महल – बूंदी
41. चैखले महल – जोधपुर
42. शीलादेवी महल – अलवर

43. गुलाब महल – जेलसिंह के काल कोटा दुर्ग में

===============================

By.... जितेन्द्र चौधरी

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें। तथा दोस्तों से चैनल ज्वाइन करवाएं।
➽ ज्वाइन

http://t.me/AlwaysLearn0

YouTube:-

424 viewsRajat123_bot, edited  05:54
ओपन / कमेंट
2021-06-30 07:07:01 इन्हें भी पढ़ें

Welcome to our Telegram Channel

JOIN ☞ http://t.me/AlwaysLearn0

भारतीय नदियों के प्राचीन और आधुनिक नामों की सूची

संस्कृतियाँ समय और समाज का प्रमाणिक आइना होती हैं। यूँ तो पहाड़, आकाश, भूमि, वनस्पति, नदी जैसी प्राकृतिक संरचनाए मानवों की उत्पति से लेकर संस्कृतियों के विकास तक थी लेकिन यही संस्कृतियाँ हमे विश्व की किस भूखण्ड के लोग, किस कालखण्ड में प्रकृति की किस रचना को किस नजरिए से देखते ये समझने में हमे मदद करती हैं। और सबसे अहम बात विश्व की संस्कृतियों का विकास किसी ना किसी नदियों के किनारे ही हुई हैं।

भारतीय नदियों के प्राचीन नाम

कुभु - कुर्रम

कुभा - काबुल

वितस्ता - झेलम

आस्किनी - चिनाव

पुरुष्णी - रावी

शतुद्रि - सतलज

विपाशा - व्यास

सदानीरा - गंडक

दृषद्वती - घग्घर

गोमती - गोमल

सुवास्तु - स्वात

सिंधु - सिन्ध

सरस्वती/दृशद्वर्ती - घघ्घर/रक्षी/चित्तग

सुषोमा - सोहन

मरुद्वृधा - मरुवर्मन

जब हम भारतीय संस्कृति की बात करते हैं तो यह मूल रूप से वैदिक संस्कृति और वैदिक संस्कृति के चार मूल ग्रंथ- ऋग्वेद, अथर्ववेद, यजुर्वेद और सामवेद के इर्द-गिर्द ही घूमती प्रतीत होती है। ये ग्रंथ ईश्वर के सर्वव्यापी निराकार रूप को मानते हैं। भारतीय सभ्यता और संस्कृति में नदियों का खासा महत्त्व रहा है। शायद इसलिए भारतीय सामाजिक संस्कृति को भी हम गंगा-जमुनी संस्कृति कहते हैं।

===============================

By.... जितेन्द्र चौधरी

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें। तथा दोस्तों से चैनल ज्वाइन करवाएं।
➽ ज्वाइन

http://t.me/AlwaysLearn0

YouTube:-

248 viewsRajat123_bot, edited  04:07
ओपन / कमेंट
2021-06-30 04:55:54
247 views꧁༒ ︎☬ jitendra choudhary ☬ ︎༒꧂, 01:55
ओपन / कमेंट
2021-06-30 03:41:16 ‌ ------------ 1 जुलाई ---------------


शाम 9:00 बजे

---------- जिला दर्शन -----------


Join :-https://t.me/hmeshaquiz



शाम 9:30 बजे

------------ राजस्थान A to Z-----------



Join:- https://t.me/hmeshaquiz


शाम 10:00 बजे

----------- राजस्थान भूगोल -------------

Join:- https://t.me/hmeshaquiz
285 views꧁༒ ︎☬ jitendra choudhary ☬ ︎༒꧂, 00:41
ओपन / कमेंट
2021-06-29 13:13:58 इन्हें भी पढ़ें

Welcome to our Telegram Channel

JOIN ☞ http://t.me/AlwaysLearn0

【आपणो राजस्थान】

उपनाम :- (राजस्थान के विशेष संदर्भ में) :-


सुनहरा त्रिकोण - दिल्ली-आगरा-जयपुर
मरू त्रिकोण - जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर
सौ द्विपों का शहर - बांसवाड़ा
हेरिटेज सिटी - झालरापाटन
हरिण्यकश्यप की राजधानी - हिंडौनसिटी
हवेलियों का शहर - जैसलमेर
पीले पत्थरों का शहर - जैसलमेर
सैलानी नगरी - जैसलमेर
भारत का मक्का - अजमेर
प्राचीन राजस्थान का टाटानगर - रेढ , टोंक
स्वतंत्रता प्रेमियों का तीर्थ स्थल -
हल्दीघाटी
भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष - विजय
स्तंभ
म्यूजियम सिटी - जैसलमेर
मरूस्थल का प्रवेश द्वार - जोधपुर
बावड़ियों का शहर (सिटी आॅफ स्टेप वेल्स)- बूंदी
पूर्वी राजस्थान का कश्मीर - अलवर
पत्थरों का शहर - जोधपुर
ब्ल्यू सिटी (नीली नगरी) - जोधपुर
मारवाड़ का लघु मा. आबू - पीपलूद, बाड़मेर
भारतीय बाघों का घर - रणथंभौर
ग्रेनाइट सिटी - जालौर
मारवाड़ का सागवान - रोहिड़ा
पहाड़ों की रानी - डूंगरपुर
पानी,पत्थर व पहाड़ों की पुरी - उदयपुर
भक्ति व शक्ति की नगरी - चितौड़गढ
महाराजा रंतिदेव की नगरी - केशोरायपाटन
काॅटन सिटी - सूरतगढ
राजस्थान की संतरा नगरी - झालावाड़
राजस्थान की वस्त्र नगरी - भीलवाड़ा
रेड डायमंड (लाल हीरा) - धौलपुर
मारवाड़ का अमृत सरोवर - जवाई बांध
फाउंटेन व मांउटेन का शहर - उदयपुर
मेवाड़ का हरिद्वार - मातृकुंडिया

===============================

By.... जितेन्द्र चौधरी

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें। तथा दोस्तों से चैनल ज्वाइन करवाएं।
➽ ज्वाइन

http://t.me/AlwaysLearn0

YouTube:-

314 viewsRajat123_bot, edited  10:13
ओपन / कमेंट