Get Mystery Box with random crypto!

15 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है सेना दिवस?  15 जनवरी 1949 क | AISP Education

15 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है सेना दिवस?
 15 जनवरी 1949 को ही के एक करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे. यही वजह है कि इसी तारीख को सेना दिवस के रूप में चुना गया है. बाद में के एम करियप्पा देश के दूसरे फील्ड मार्शल बने. इससे पहले, सैम मानेकशॉ देश के पहले फील्ड मार्शल बने थे और युद्ध में भारतीय सेनाओं की अगुवाई की थी. देश की आजादी के तुरंत बाद पाकिस्तान औऱ भारत का जो युद्ध हुआ था उसमें के एम करियप्पा ने ही सेना की अगुवाई की और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी.