Get Mystery Box with random crypto!

प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान पर आधारित #Gk_Class       | ADDA 247 QUIZ COLLECTION CHANNEL

प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान पर आधारित
#Gk_Class
           आज के लिए प्रश्नोतर
●▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●

1. पुर्तगालियों ने एशिया में (भारत में) पहली बार गोवा में प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना की थी – 1550 ई. में
2. भारत का पहला समाचार पत्र था – बंगाल गजट
वेलेजली, हेस्टिंग्स, जॉन एडम्स तथा डलहौजी में से 3. सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी – वेलेजली ने
4. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट का प्रवर्तन किया – लॉर्ड रिपन ने

5. 1878 का ‘वर्नाकुलर प्रेस एक्ट’ रद्द कर दिया था – लॉर्ड रिपन ने
6. वह गवर्नर जनरल जिसके समय भारतीय भाषा प्रेस अधिनियम समाप्त किया गया – लॉर्ड रिपन
7. पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाले प्रथम भारतीय थे – बाल गंगाधर तिलक


8. कनाडा के बैंकुवर में ‘फ्री हिंदुस्तान’ अखबार शुरू किया था – तारकनाथ दास ने
9. फारसी साप्ताहिक ‘मिरातुल अखबार’ को प्रकाशित करते थे – राजा राममोहन राय
10. 1880 के दशक में ‘इंडियन मिरर’ अखबार का प्रकाशन होता था – कलकत्ता से

11. गदर – पत्र का प्रथम अंक प्रकाशित हुआ – उर्दू भाषा में
12. गदर पार्टी का पत्र ‘गदर’ था – एक साप्ताहिक पत्र
13. ‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना की – शिशिर कुमार घोष ने
14. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की सेवा के उद्देश्य से जो समाचार – पत्र प्रारंभ किया था, वह है – केसरी


15. क्रांतिकारी काल की लोकप्रिय पत्रिकाएं जो अनेक कारणों से कांग्रेस की आलोचना करती थीं – बंगवासी,काल तथा केसरी
16. वह समाचार – पत्र, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल में क्रांतिकारी राष्ट्रवाद की वकालत की थी – संध्या, युगांतर तथा काल
17. सोम प्रकाश नामक समाचार पत्र शुरू किया था – ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने

18. न्यू इंडिया, लीडर, यंग इंडिया तथा फ्री प्रेस जनरल अखबारों में से मुख्यतया उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था – लीडर
19. ‘दि इंडियन ओपीनियन’ पत्र छापा जाता था – गुजराती, तमिल, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में
20. ‘इंडियन ओपीनियन’ पत्रिका के प्रथम संपादक थे – मनसुखलाल नज़र


21. महात्मा गांधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका में प्रकाशित समाचार – पत्र का नाम – दि इंडियन ओपीनियन था
22. हिंदी का पहला समाचार – पत्र ‘उदत्त मार्तंड’ (30 मई, 1826) प्रकाशित हुआ था – कलकत्ता से
23. एक साप्ताहिक के रूप में यंग इंडिया का शुभारंभ किया था – होमरूल पार्टी (महात्मा गांधी) ने

24. भारतीयों द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित प्रथम समाचार – पत्र था – बंगाल गजट
25. नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिंदू पैट्रियॉट’ के संपादक थे – हरिश्चंद्र मुखर्जी
26. अंग्रेजी साप्ताहिक ‘वन्दे मातरम्’ के साथ अपने को संबद्ध किया – अरबिंद घोष ने


27..इंडियन नेशन, पंजाब केसरी, प्रभाकर तथा डॉन में से जिस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था, वह है – इंडियन नेशन
28. ‘स्वदेशवाहिनी’ के संपादक थे – के. रामकृष्ण पिल्लै
29. अंग्रेजी पत्र ‘इंडिपेंडेंट’ जुड़ा था – मोतीलाल नेहरू से
30. कानपुर से प्रकाशित जिस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजौलिया आंदोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया, वह था – प्रताप

31. ‘हरिजन’ के प्रारंभकर्ता थे – महात्मा गांधी
32. गांधीजी द्वारा शुरू किए गए एक साप्ताहिक – पत्र ‘हरिजन’ का प्रथम अंक 11 फरवरी, 1933 को प्रकाशित किया गया – पूना (वर्तमान पुणे) से
33. मराठी पाक्षिक ‘बहिष्कृत भारत’ आरंभ किया था – बी.आर. अम्बेडकर ने


34. अल – हिलाल, कॉमरेड, दि इंडियन सोशियोलॉजिस्ट तथा जमींदार में से वह जर्नल जो अबुल कलाम आजाद द्वारा प्रकाशित है – अल – हिलाल
35. वर्ष 1920 में लाहौर से लाजपत राय द्वारा जिस उर्दू समाचार – पत्र को प्रारंभ किया गया था, वह है – वंदे मातरम्
36. एनी बेसेंट द्वारा निकाले जाने वाले दो अखबार थे – कॉमनवील, न्यू इंडिया

37. द हिंदू, बंगाली, दि महरता, द टाइम्स ऑफ इंडिया में से एक ‘राष्ट्रवादी’ समाचार पत्र नहीं था – द टाइम्स ऑफ इंडिया
38. ‘दशरोजा’ पत्रिका राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान प्रारंभ किए थे – अब्दुल गफ्फार खां
//