Get Mystery Box with random crypto!

कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे। डेली अपडेट्स | ADDA 247 QUIZ COLLECTION CHANNEL

कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
डेली अपडेट्स CA ➪ 31 मई 2022
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

■ भारतीय नौसेना के चार सर्वेक्षण वेसल परियोजनाओं में से दूसरा जहाज “आईएनएस निर्देशक” हाल ही में किस शहर में लांच किया गया है?

Ans. चेन्नई -
चेन्नई के कट्टुपल्ली में हाल ही में &T के सहयोग से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा बनाया गया भारतीय नौसेना के चार सर्वेक्षण वेसल परियोजनाओं में से दूसरा जहाज "आईएनएस निर्देशक" लांच किया गया है. संध्याक श्रेणी के सर्वेक्षण जहाजों को SVL जहाजों द्वारा रीप्लेस किया जाएगा.

■ निम्न में से किसके द्वारा हाल ही में स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट रिपोर्ट 2021 जारी की गई है?

Ans. विश्व मौसम विज्ञान संगठन -
विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने हाल ही में स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट रिपोर्ट 2021 जारी की गई है. जिसमे मुताबिक, चार प्रमुख जलवायु परिवर्तन संकेतक जो समुद्र के स्तर में वृद्धि, ग्रीनहाउस गैस सांद्रता, महासागर अम्लीकरण और समुद्र की गर्मी हैं, ने 2021 में नए रिकॉर्ड बनाए है.

■ फॉर्च्यून के द्वारा जारी सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ की टॉप 500 सूची में कौन पहले स्थान पर रहा है?

Ans. एलोन मस्क -
टेस्ला और स्पेसएक्स के बहु-अरबपति सीईओ, एलोन मस्क फॉर्च्यून के द्वारा जारी विश्व के सबसे अमीर की टॉप 500 सूची में 2021 के सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में पहले स्थान पर रहे है. जबकि टिम कुक दुसरे और जेन्सेन हुआंग तीसरे स्थान पर रहे है.

■ बीओबी फाइनेंशियल और किसने हाल ही में को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रुपे क्रेडिट कार्ड शुरू किया है?

Ans. एचपीसीएल -
एचपीसीएल और बीओबी को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रुपे क्रेडिट कार्ड को बीओबी फाइनेंशियल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने हाल ही में एनपीसीआई के सहयोग से लॉन्च किया है. कार्ड के कई फायदे हैं, जिनमें उपयोगिता, सुपरमार्केट और डिपार्टमेंटल शॉप खरीदारी के लिए प्रोत्साहन शामिल हैं.

■ न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती को हाल ही में किस विभाग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?

Ans. लोकपाल -
न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष के कार्यकाल पूरा करने के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती को लोकपाल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वर्तमान में लोकपाल में 6 सदस्य हैं. न्यायिक सदस्यों के दो पद दो साल से अधिक समय से खाली पड़े हैं.

■ निम्न में से किस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए पैनल का गठन किया है?

Ans. उत्तराखंड -
उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में बहुचर्चित समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए पैनल का गठन किया है. सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई, जो वर्तमान में भारत के परिसीमन आयोग की प्रमुख हैं, समिति की प्रमुख हैं.

■ अडाणी हाइब्रिड एनर्जी जैसलमेर वन लिमिटेड ने हाल ही में जैसलमेर में कितने मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली सुविधा शुरू की है?

Ans. 390 मेगावाट -
अडाणी ग्रीन की सहायक कंपनी अडाणी हाइब्रिड एनर्जी जैसलमेर वन लिमिटेड ने हाल ही में जैसलमेर में 390 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली सुविधा शुरू की है. यह संयंत्र भारत की पहली हाइब्रिड पवन-सौर ऊर्जा उत्पादन सुविधा होगी। हाइब्रिड पावर प्लांट, जो सौर और पवन उत्पादन को जोड़ता है.

■ मनोज सिन्हा और जितेंद्र सिंह ने किस केंद्रशासित प्रदेश में हाल ही में उत्तर भारत के पहले औद्योगिक बायोटेक पार्क का उद्घाटन किया है?

Ans. जम्मू और कश्मीर -
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा और जितेंद्र सिंह ने हालह ही में उत्तर भारत के पहले औद्योगिक बायोटेक पार्क का उद्घाटन किया है. कठुआ में औद्योगिक बायोटेक पार्क अर्थव्यवस्था को बदल देगा और वैज्ञानिकों को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाएगा.

■ भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार मौजूद है?

Ans. बिहार -
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, बिहार में भारत का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार मौजूद है. बिहार के जमुई जिले में 27.6 टन खनिज युक्त अयस्क सहित लगभग 222.88 मिलियन टन का सोने का भंडार मौजूद है.

■ 31 मई को पूरे विश्व में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

Ans. विश्व तंबाकू निषेध दिवस -
31 मई को पूरे विश्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. जनरल एग्रीमेंट आन ट्रेड इन सर्विसेज के अनुसार भारत में लगभग 27 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। इसके अलावा लगभग 12 करोड़ लोग धूम्रपान के आदी हैं.