Get Mystery Box with random crypto!

कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे। डेली अपडेट्स | ADDA 247 QUIZ COLLECTION CHANNEL

कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
डेली अपडेट्स CA ➪ 30 मई 2022
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

■ टोक्यो ओलिंपिक में बोंज़ मैडल जितने वाली किस खिलाडी को आईबीए एथलीट समिति का अध्यक्ष चुना गया है?

Ans. लवलीना बोर्गोहेन -
टोक्यो ओलिंपिक में बोंज़ मैडल जितने वाली भारतीय खिलाडी लवलीना बोर्गोहेन को आईबीए एथलीट समिति का अध्यक्ष चुना गया है. साथ ही भारतीय मुक्केबाज शिव थापा को भी 2021 आईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के दौरान हुए चुनाव के बाद आईबीए एथलीट समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है.

■ दिल्ली सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में आईसीडी गढ़ी हरसरू, गुरुग्राम में परियोजना “निगाह” की शुरुआत की है?

Ans. सुरजीत भुजबल -
दिल्ली सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त सुरजीत भुजबल ने हाल ही में आईसीडी गढ़ी हरसरू, गुरुग्राम में परियोजना "निगाह" की शुरुआत की है. ICTM को कस्टोडियन मैसर्स GRFL के सहयोग से विकसित किया गया है.

■ निम्न में से किस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में जम्मू के भद्रवाह में देश के पहले “लैवेंडर फेस्टिवल” का उद्घाटन किया है?

Ans. डॉ जितेंद्र सिंह -
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने हाल ही में जम्मू के भद्रवाह में देश के पहले "लैवेंडर फेस्टिवल" का उद्घाटन किया है. जहां लैवेंडर की खेती ने पहाड़ी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बदल दिया गया है. डोडा जिले में भद्रवाह भारत की बैंगनी क्रांति का जन्मस्थान है.

■ इनमे से किस बैंक ने विदेशी मुद्रा उधार देने के लिए गिफ्ट सिटी में एक शाखा खोलने की मंजूरी दे दी है?

Ans. MUFG बैंक ऑफ जापान -
MUFG बैंक ऑफ जापान ने हाल ही में विदेशी मुद्रा उधार देने के लिए गुजरात के अहमदाबाद के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंशियल टेक सिटी में एक शाखा खोलने की मंजूरी दे दी है. वर्तमान में इस बैंक का मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और नीमराना में कार्यालय हैं.

■ निम्न में से किसने भारतीय निर्यातकों और विदेशी खरीदारों के लिए पहला B2B डिजिटल मार्केटप्लेस लांच किया है?

Ans. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन -
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन ने हाल ही में भारतीय निर्यातकों और विदेशी खरीदारों के लिए पहला B2B डिजिटल मार्केटप्लेस लांच किया है. इस मार्केटप्लेस को ग्लोबललिंकर के साथ साझेदारी में डिजाइन और विकसित किया गया है.

■ भारत के किस राज्य में पाई गयी बंदर की नई प्रजाति का नाम सेला पास के नाम पर रखा गया है?

Ans. अरुणाचल प्रदेश -
अरुणाचल प्रदेश में पाई गयी बंदर की नई प्रजाति का नाम सेला पास के नाम पर रखा गया है. यह पुराने विश्व बंदर की एक नई प्रजाति फ़ाइलोजेनेटिक एक प्रजाति या जीवों के समूह के विकासवादी विकास और विविधीकरण से संबंधित है.

■ सरकार ने कब से कागज आयात निगरानी प्रणाली के अंतर्गत कागज के आयात के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है?

Ans. 1 अक्‍टूबर -
सरकार ने इस वर्ष 1 अक्‍टूबर से कागज आयात निगरानी प्रणाली के अंतर्गत कागज के आयात के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है. जबकि करेंसी पेपर, बैंक बॉन्ड और चेक पेपर, सिक्योरिटी प्रिंटिंग पेपर और अन्य पेपर सामान इस नीति परिवर्तन से मुक्त हैं.

■ तीसरा ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो 2022 की शुरुआत हाल ही में किस शहर में हुई है?

Ans. नई दिल्ली -
तीसरा ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो 2022 की शुरुआत हाल ही में नई दिल्ली में हुई है. ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर्स, एग्रीगेटर्स, प्रोसेसर्स, वैल्यू चेन इंटीग्रेटर्स और इंडस्ट्री पार्टनर्स के लिए एक उपयुक्त थीम "मानवता के लिए लाभप्रदता" के साथ है.

■ 30 मई को इनमे से कौन सा दिवस मनाया जाता है?

Ans. हिन्दी पत्रकारिता दिवस -
30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है. आज के दिन वर्ष 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार 'उदन्त मार्तण्ड' प्रकाशित होना शुरू हुआ था. साथ ही आज के दिन वकील पण्डित जुगल किशोर शुक्ल जी ने अंग्रेजों की नाक के नीचे हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास की आधारशिला रखी थी