Get Mystery Box with random crypto!

तुम्हारे संग देखे जो नजारे याद आते है, मुझे मौसम के अब सारे इ | ❤️ Ruhdaariya (love shayari)

तुम्हारे संग देखे जो नजारे याद आते है,
मुझे मौसम के अब सारे इशारे याद आते है।

कभी जो ख्वाब बिखरे देखूं, ख्वाहिश की हथेली पर,
मुकद्दर के वो सब टूटे सितारे याद आते है।

मैं जब फुर्सत के लम्हों में तुम्हारे साथ का जो सोचूं,
मुझे दरिया, वो कश्ती, वो किनारे याद आते है।

@aadab_arz_hai