Get Mystery Box with random crypto!

Rajasthan Patwari REET RPSC

टेलीग्राम चैनल का लोगो ras_rpsc_reet_rajasthan_patwari — Rajasthan Patwari REET RPSC R
टेलीग्राम चैनल का लोगो ras_rpsc_reet_rajasthan_patwari — Rajasthan Patwari REET RPSC
चैनल का पता: @ras_rpsc_reet_rajasthan_patwari
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 24.98K
चैनल से विवरण

##राजस्थानपुलिस
#REET
#Police
#Patwar
#RPSC
#RAS
#RSMSSB
#RSSB
#Lecturer
# 1stGrade,
# 2ndGrade,
# 3rdGrade
#Teacher
#GramSevak
#LDC
#HighCourt LDC

Ratings & Reviews

2.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

2

1 stars

0


नवीनतम संदेश

2021-11-13 02:58:05 सफल होने के लिए सुबह उठते ही ये करे

सुबह उठते ही यह कार्य करें l जैसे:-
1. अपना बिस्तर बनाना l
2. सुबह-सुबह अपने फोन की जांच ना करें l
3. थोड़ा पानी पिए & उषा पान करें l
4. अपने शरीर को स्ट्रेच करें l
5. अपना चेहरा....Read more
125 views23:58
ओपन / कमेंट
2021-11-12 17:07:19
नवंबर 2021 में, निम्नलिखित में से किस देश ने पृथ्वी विज्ञान उपग्रह 'गुआंगमु' को अंतरिक्ष में भेजा है?

(Important question)
Anonymous Quiz
11%
भारत
64%
चीन
21%
अमेरिका
4%
रूस
2.2K voters6.0K views14:07
ओपन / कमेंट
2021-11-12 15:31:38   
RAS MAINS


राजस्थान इतिहास

GS  Ist Paper

(अतिलघूरात्मक प्रश्न)


*प्रश्न-1 "फड़"*

*उत्तर- किसी कपड़े पर लोक देवता का चित्रण कर के उसके माध्यम से ऐतिहासिक और पौराणिक कथा का प्रस्तुतीकरण किया जाना "फड" कहलाता है।*

*प्रश्न-2 "विगत"*

*उत्तर- विगत इतिहास परक ग्रंथ लेखन की शैली है। 'मारवाड़ रा परगना री विगत' इस शैली की प्रमुख रचना है।*

*प्रश्न-3 "बिहारी मल"*

*उत्तर- बिहारी जयपुर नरेश मिर्जा जयसिंह के दरबारी कवि थे जिन्होंने "बिहारी सतसई" नामक ग्रंथ की रचना की। यह हिंदी साहित्य का एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है। इस ग्रंथ के प्रत्येक दोहे पर राजा जयसिंह बिहारी को एक अशर्फी देता था*

*प्रश्न-4 " चंदबरदाई"*

*उत्तर- चंदबरदाई पृथ्वीराज के समकालीन,उनके मित्र एवं राज कवि थे। "पृथ्वीराज रासो" नामक एक हिंदी और राजस्थान के प्रसिद्ध महाकाव्य के रचयिता के रूप में चंदबरदाई प्रसिद्ध हुए। चंद्र बरदाई भट्ट जाति के चारण कवि थे इन्हीं के प्रसिद्ध दोहे "चार बांस चौबीस गज" के अनुमान से पृथ्वीराज चौहान ने शब्दभेदी बाण से मोहम्मद गोरी को मारा था*

*(लघुरात्मक प्रश्न)*

*प्रश्न-5 "रूपायन संस्थान"*

*उत्तर- बोरुंदा गांव में (जोधपुर) 1960 में स्थापित संस्था "रुपयान" एक सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्था के रूप में कार्यरत है। राजस्थानी लोकगीतों,कथाओं एवं भाषाओं की परंपरागत धरोहर को खोज कर यह संस्था उन्हें क्रमबद्ध स्वरूप प्रदान कर रही है।*

*प्रश्न-6 राजस्थान में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं के नाम बताएं*

*उत्तर- 1961 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार यहां 73 प्रकार की बोलियां बोली जाती है। जिनमें मारवाड़ी,मेवाड़ी, मेवाती,हाडोती,ढूंढाड़ी आदि प्रमुख है।*

*प्रश्न-7 राजस्थानी लोक साहित्य की विशेषताएं बताएं..?*

*उत्तर- लोक साहित्य लिखित न होकर प्रायः मौखिक रूप से विकसित होता है। लोक साहित्य में लोक मानस की संस्कृति झलकती है। लोक साहित्य की शैली सरल और अलंकरण रहित होती है। लोक साहित्य में नैतिक मूल्यों और रीति-रिवाजों समायोजन होता है।*

*प्रश्न-8 "अरबी फारसी शोध संस्थान"*

*उत्तर- अरबी फारसी शोध संस्थान की स्थापना "1978" में "टोंक" जिले में हुई। इस संस्था में अरबी और फारसी भाषाओं के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अनुसंधान कार्य करवाए जाते हैं।*

*प्रश्न-9 कन्हैयालाल सेठिया द्वारा रचित कृतियों के नाम बताएं।*

*उत्तर-*

*1. "पाथल और पीथल"*

*2. "धरती धोरां री"*

*3. " जमीन रो धणी कुण"*

*(अतिलघुरात्मक & लघुरात्मक प्रश्न)*

*प्रश्न-9 राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की उपलब्धियों का विवेचन कीजिए*

*उत्तर- राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 1957 में जोधपुर में की गई।*

*इस अकादमी का मुख्य लक्ष्य भारतीय नृत्य,नाटक एवं संगीत का परिपोषण एवं उन्नयन के साथ भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करना है।*

*नृत्य,नाटक एवं संगीत के विभिन्न विचारों तथा तकनीक के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना*

*राजस्थान में रंगमंचों की स्थापना एवं विकास को प्रोत्साहित करना*

*नृत्य,नाटक एवं संगीत की शिक्षा का विकास करना*

*नृत्य,नाटक तथा संगीत के क्षेत्र में कार्यरत श्रेष्ठ संस्थाओं को सहायता प्रदान करना।*

*नये नाटकों के सृजन को पुरस्कार के रूप में सहायता देकर प्रोत्साहित करना।*

*लक्ष्यों के उन्नयन हेतु संस्था के लिए जमीन खरीद, रहन एवं संपत्ति निष्पादन का पूर्ण अधिकार अकादमी को होगा।



╭─❀⊰╯टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
╨───────────────────━❥
7.4K viewsedited  12:31
ओपन / कमेंट
2021-11-12 13:23:12
किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश संसद ने चाय और चीनी के व्यापार को छोड़कर ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत के साथ व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया था?

(Important question)
Anonymous Quiz
22%
(A) - 1813 का चार्टर अधिनियम
44%
(B) - 1833 का चार्टर अधिनियम
26%
(C) - 1853 का चार्टर अधिनियम
8%
(D) - 1873 का चार्टर अधिनियम
2.4K voters8.0K views10:23
ओपन / कमेंट
2021-11-12 12:24:29
राजस्थान राज्य का एक मात्र ऐसा जिला जिसमे एक भी उपतहसील नहीं हैं ?

(Important question)
Anonymous Quiz
35%
झालावाड़
24%
जयपुर
17%
कोटा
24%
पाली
3.4K voters7.8K views09:24
ओपन / कमेंट
2021-11-12 11:13:54
#बंगाल में अंग्रेजों की कंपनी के बारे में किसने कहा 'यह एक कुत्सित या नीच, झगड़ालू लोगों और बेईमान व्यापारियों की कंपनी है ?

(Most important question)
Anonymous Quiz
14%
शाइस्ता खां
49%
अजीम-उशु-शान
28%
शाह शुजा
9%
इब्राहीम खां
2.8K voters7.9K views08:13
ओपन / कमेंट
2021-11-12 09:53:55
भारतीय रेलवे ने 29 अक्टूबर 2021 से भारत की पहली फुल इकोनॉमी एसी-3 टियर ट्रेन चलाना शुरू किया। ट्रेन का नाम क्या है?

(Most important question)
Anonymous Quiz
15%
गतिमान एक्सप्रेस
49%
वंदे भारत एक्सप्रेस
23%
तेजस एक्सप्रेस
14%
गति शक्ति एक्सप्रेस
3.1K voters7.9K views06:53
ओपन / कमेंट
2021-11-12 08:03:15 Special RAS pre + main

*इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य शाखाए।*(imp trick)


*""राव सूर में अनूप के पग और दांतों में बरसाकर चरणामृत शहीद होकर सागर में विलीन।""*


1) राव :: रावतसर शाखा (हनुमानगढ़ ,मुख्य नहर के इकलौती बायीं ओर)

2) सूर :: सूरतगढ़ शाखा (गंगानगर)

3) अनूप :: अनूपगढ़ शाखा (गंगानगर)

4) पग :: पूगल शाखा (बीकानेर)

5) दांतो :: दातौर शाखा (बीकानेर)

6) बरसाकर :: बिरसलपुर शाखा (बीकानेर)

7) चरणामृत :: चारण वाला शाखा (बीकानेर, जैसलमेर)

8) शहीद :: शहीद बीरबल शाखा (जैसलमेर)

9) सागर में :: सागरमल गोपा शाखा (जैसलमेर)


╭─❀⊰╯टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
╨───────────────────━❥
8.8K viewsedited  05:03
ओपन / कमेंट
2021-11-12 07:01:20
राजस्थान राज्य का कौनसा जिला खस व इत्र उधोग के लिए प्रसिद्ध है ?

(Most important question)
Anonymous Quiz
11%
कोटा-झालावाड़
16%
बारां-कोटा
68%
सवाई माधोपुर- भरतपुर
6%
बांसवाड़ा- डूंगरपुर
3.7K voters8.0K views04:01
ओपन / कमेंट
2021-11-12 05:56:14
निम्नलिखित में से कौन सा देश 2023 में पहली बार अफ्रीकी पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करेगा?

(Most important question)
Anonymous Quiz
29%
दक्षिण अफ्रीका
42%
तंजानिया
22%
घाना
7%
मिस्र
3.6K voters8.2K views02:56
ओपन / कमेंट