Get Mystery Box with random crypto!

काम ऐसा करो कि तुम्हें अपने पैदा होने पर गर्व हो इस दुनिया म | Motivation PaperLess Study

काम ऐसा करो कि
तुम्हें अपने पैदा होने पर गर्व हो

इस दुनिया में हर इंसान के अंदर कुछ करने की क्षमता होती है... कोई किसी से कम नही होता है..कोई भी इंसान अगर full devotion के साथ किसी चीज को करने पर लग जाये तो...निश्चय ही एक न एक दिन कर लेगा...लेकिन इसे करने के लिए आपके अंदर एक emotion का होना जरूरी है...

आपको सफल होना है तो आपके अंदर एक ऐसा emotion होना चाहिए..जो उस कार्य को करने के लिए आपको मजबूर कर दे.. जिस देश में करीब 20 करोड़ लोग हर रोज भूखे पेट सोने के लिए मजबूर हैं।

और जिस देश में हर रोज़ महिलाएं किसी ना किसी अपराध का शिकार होती हैं...तो मुझे नही लगता उस देश के युवा के पास इससे बड़ा भी कोई emotion ढूँढना पड़े..रूह-रूह में जो आग लगा दे ऐसा emotion को ढूंढ लो.
और जिस दिन आपके अंदर वो emotion पैदा हो गया न..तो यकीन मानो...दिन-रात को एक कर दोगे पढ़ते पढ़ते...ये मोटी मोटी किताबे रट्टा मार जाओगे..जब ऐसा emotion पैदा हो जायेगा तो आपको sandeep maheshwari का video नही देखना पड़ेगा...
खुद ब खुद करने लगोगे ...emotion में बहुत ताकत होती है.. जिस पहाड़ को काटने के लिए बड़े बड़े मशीनों की जरूरत होती है....उस कार्य को दशरथ मांझी ने केवल छेनी हथौड़ा से काट डाला था..

जानते है कैसे ?
क्योकि उनके पास एक emotion था की मुझे हर हालात में इसे काट कर गिराना है..पहाड़ काटने के क्रम में बार बार वे खून से लथपथ होकर जख्मी हुए.. लेकिन उनके मुँह से एक ही शब्द निकलता था...जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं...बार बार पहाड़ो के तरफ देख कर कहते थे बहुतै बड़ा दंगल चलेगा रे हमार तोहार.....
कड़ी धूप,सर्दी,बरसात में भी वे डटे रहे..और अंततः विशाल पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बना डाले...
तो चलो

ढूंढो अपने आप में ऐसा emotion जो तुम्हे इतिहास रचने को विवश कर दे ...वो आग पैदा करो अपने अंदर जिसकी चिंगारिया तुम्हे मंसूरी तक ले जायेगी.. सोचो मत ठोक दो जी जान ...सफलता तुम्हारे पास है.. बढ़ाओ।।